Thursday, Sep 11, 2025

आज से पंजाब कला भवन में 10 दिन तक चलेगा राष्ट्रीय रंगमंच महोत्सव 'शगूफा'


42 views

चंडीगढ़: सेक्टर-16 स्थित पंजाब कला भवन में आज यानी मंगलवार से 18 सितंबर तक रंगमंच की रंगीन दुनिया से सजेगा। यहाँ 12वें राष्ट्रीय रंगमंच महोत्सव 'शगूफा 2025' का आगाज होगा। इस 10 दिवसीय उत्सव में पांच राज्यों की थिएटर टीमें अपनी कला का जौहर दिखाएंगी। इसकी शुरुआत मंगलवार को रूसी उपन्यास 'द फर्स्ट टीचर' पर आधारित नाटक 'मुझे पंख दे दो' से होगी, जिसका निर्देशन संगीता गुप्ता ने किया है। महोत्सव में कुल दस नाटकों का मंचन किया जाएगा, जिनमें से चार पंजाब की और तीन चंडीगढ़ की टीमें प्रस्तुत करेंगी। वहीं, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से एक-एक टीम इसमें हिस्सा लेगी। इस दौरान दर्शक विभिन्न विधाओं और सामाजिक विषयों पर आधारित नाटक देख सकेंगे। बुधवार को राजविंदर समराला के निर्देशन में नाटक 'देही' और 11 सितंबर को हरियाणा की टीम द्वारा 'उज्बक राजा' का मंचन होगा। 12 सितंबर को हिमाचल के कलाकार 'बिच्छू' नाटक पेश करेंगे। महोत्सव का आयोजन इंपैक्ट आर्ट्स की ओर से किया जा रहा है। संस्था के प्रवक्ता ने बताया कि इसका उद्देश्य देशभर के रंगकर्मियों को एक मंच उपलब्ध करवाना और विविध संस्कृतियों को प्रदर्शित करना है। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय, एनजेडसीसी पटियाला और पंजाब कला परिषद ने इसे सहयोग प्रदान किया है। आम जनता के लिए यह महोत्सव निशुल्क होगा।

author

Vinita Kohli

आज से पंजाब कला भवन में 10 दिन तक चलेगा राष्ट्रीय रंगमंच महोत्सव 'शगूफा'

Please Login to comment in the post!

you may also like