Thursday, Oct 2, 2025

पीजीआई ने 7 फीट 7 इंच लंबे मरीज की दुर्लभ ब्रेन सर्जरी कर रचा इतिहास, चिकित्सा टीम के सामने आईं कई चुनौतियां


183 views

चंडीगढ़ : चिकित्सा के क्षेत्र में एक अनोखी सफलता हासिल करते हुए पीजीआई के न्यूरोसर्जरी विभाग ने 7 फुट 7 इंच लंबे मरीज की अत्यंत जटिल ब्रेन सर्जरी सफलतापूर्वक की है। यह पीजीआई के इतिहास का सबसे लंबा ऑपरेट किया गया मरीज है, जिसका नाम सुनील कुमार है और वह जम्मू-कश्मीर पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। उनकी असाधारण ऊंचाई का कारण एक दुर्लभ हार्मोनल डिसऑर्डर ‘जायगैंटिज्म ’ है, जो बचपन में अत्यधिक ग्रोथ हार्मोन के उत्पादन से होता है। सुनील कुमार का यह मामला न केवल बेहद दुर्लभ है, बल्कि इसने चिकित्सा टीम के सामने कई अनूठी चुनौतियां भी पेश कीं। उनका यह जटिल ऑपरेशन पीजीआई की न्यूरोसर्जरी टीम ने किया, जिसमें डॉ. राजेश छाबड़ा, डॉ. अपिंदरप्रीत सिंह और डॉ. शिल्पी बोस की अगुवाई रही। ऑपरेशन में न्यूरो एनेस्थीसिया टीम का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनका नेतृत्व डॉ. राजीव चौहान ने किया। उनका कहना है कि मरीज की असामान्य लंबाई और वजन के कारण शल्य चिकित्सा और एनेस्थीसिया दोनों ही पक्षों को खास तैयारियों की जरूरत थी। सर्जरी के दौरान यह भी पता चला कि मरीज की हड्डियां सामान्य से कहीं अधिक मोटी है, जिससे सर्जरी और भी कठिन हो गई। कुछ उपकरण इस कड़ी हड्डी में काम करते-करते टूट भी गए। बावजूद इसके, डॉक्टरों ने सूक्ष्मता से ट्यूमर को हटा दिया। यह ट्यूमर ‘फंक्शनल पिट्यूटरी एडेनोमा’ था, जो पिट्यूटरी ग्लैंड से ग्रोथ हार्मोन की अधिक मात्रा उत्सर्जित करता है, जिससे शरीर की हार्मोनल संतुलन बिगड़ जाती है। 


इस डिसऑर्डर के कारण सुनील कुमार की असाधारण लंबाई के साथ-साथ जोड़ों में दर्द, दृष्टि संबंधी दिक्कतें और दैनिक कार्यों में परेशानी उत्पन्न हो रही थी। पीजीआई ने बताया कि इस सफलता के साथ उसने अब तक 100 से अधिक एक्रोमेगाली के मामलों का एंडोस्कोपिक ट्रांसनेजल तकनीक से इलाज किया है। यह तकनीक बेहद आधुनिक और कम से कम दर्दनाक है, जिसमें सिर पर कोई चीरा नहीं लगाया जाता। डॉ. राजेश छाबड़ा ने कहा कि जायगैंटिज्म की तुलना में एक्रोमेगाली ज्यादा आम है, जिसमें वयस्कों में हाथ-पैर, चेहरे के भाग जैसे नाक, होंठ, माथा बड़े हो जाते हैं। लेकिन जायगैंटिज्म बचपन में होता है और हाइट को बहुत प्रभावित करता है। उन्होंने आम लोगों को सलाह दी कि अगर शरीर के विकास में असामान्य बदलाव, मासिक धर्म में गड़बड़ी, अचानक वजन बढ़ना या चेहरे की बनावट में बदलाव नजर आए, तो तुरंत मेडिकल जांच कराएं। पीजीआई में यह इलाज न केवल आधुनिक न्यूरोसर्जरी और न्यूरो एनेस्थीसिया की क्षमता दिखाता है, बल्कि टीम के समन्वय और तैयारी की भी मिसाल है, जो जटिलतम मेडिकल केसों को भी सफलतापूर्वक निपटा सकता है। सुनील कुमार का यह केस इस बात का जीता जागता प्रमाण है कि विज्ञान और मानवता के मेल से हर मुश्किल चुनौती को पार किया जा सकता है।



ऑपरेशन टेबल को बढ़ाकर किया गया 8 फुट 5 इंच 

डॉ. राजीव चौहान ने बताया कि मरीज के गले के टिशूज मोटे होने के कारण एयरवे मैनेजमेंट बेहद चुनौतीपूर्ण था, जिसके लिए उन्होंने वीडियो लैरिंजस्कोपी जैसी उन्नत तकनीकों का उपयोग किया। ऑपरेशन के एक दिन पहले पूरे ऑपरेशन थिएटर में मॉक ड्रिल कर टीम ने टेबल की लंबाई बढ़ाने के लिए एक स्टेनलेस स्टील की नर्सिंग ट्रॉली को ऑपरेशन टेबल से जोड़कर 8 फुट 5 इंच तक विस्तारित कर दिया, ताकि सुनील का पूरा शरीर उचित पोजीशन में रह सके।



'स्त्री 2' और 'कल्कि' जैसी फिल्मों में  सुनील कर चुके हैं अभिनय

सुनील कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी ऊंचाई को कभी बीमारी नहीं माना और वह हमेशा स्वस्थ रहे। फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है, जैसे ‘स्त्री 2’ में नजर आए और ‘कल्कि’ फिल्म में अमिताभ बच्चन के बॉडी डबल के रूप में भी काम किया। उनका कहना है, “मैं हमेशा फिट था, लेकिन अब पीजीआई में सफल ऑपरेशन के बाद मेरी सेहत और बेहतर हो रही है।”



निदेशक ने की टीम की सराहना

पीजीआई के निदेशक प्रो. विवेक लाल ने इस उपलब्धि को संस्थान की चिकित्सकीय उत्कृष्टता और टीमवर्क का बड़ा उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि 7 फीट 7 इंच लंबे मरीज की जटिल सर्जरी समेत 100 से अधिक पिट्यूटरी ट्यूमर के मामलों का सफल इलाज इस बात का प्रमाण है कि पीजीआई चिकित्सा के क्षेत्र में सटीकता, समर्पण और सहयोग के उच्चतम स्तर पर काम कर रहा है। उन्होंने इसे न सिर्फ एक चिकित्सा उपलब्धि माना, बल्कि यह भी बताया कि संस्थान मरीजों को नवीनतम तकनीकों और मानवीय संवेदना के साथ इलाज देने के अपने संकल्प पर मजबूती से कायम है।

author

Vinita Kohli

पीजीआई ने 7 फीट 7 इंच लंबे मरीज की दुर्लभ ब्रेन सर्जरी कर रचा इतिहास, चिकित्सा टीम के सामने आईं कई चुनौतियां

Please Login to comment in the post!

you may also like