Thursday, Oct 2, 2025

सेना और शहीदों के विरुद्ध भाजपा नेताओं ने लांघी मर्यादा की सीमा : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा


140 views

चंडीगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा नेता लगातार मर्यादाओं को लांघ रहे हैं। पहले मध्यप्रदेश के मंत्री और उपमुख्यमंत्री ने सेना के विरुद्ध गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया। और अब हरियाणा के बीजेपी सांसद ने आतंकी हमले के शिकार और शहीदों के विरुद्ध बेहद ही निम्न स्तर की टिप्पणी करी। ऐसा बयान नाकाबिल-ए-बर्दाश्त हैं। महिला आयोग को तुरंत इसका संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए और इससे पहले खुद बीजेपी को भी ऐसे नेताओं के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के साथ पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेस को सरकार में शामिल होने का न्यौते देने वाले बयान पर हुड्डा ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह बयान 11 साल के बीजेपी कार्यकाल की नाकामी को जगजाहिर करता है। जाति जनगणना के मुद्दे पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि यह कांग्रेस का एजेंडा था। कांग्रेस और हमारे नेता राहुल गांधी ने हर मंच से इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया था। यही वजह है कि बीजेपी को हमारी मांग के सामने झुकना पड़ा। संगठन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में चौधरी उदयभान ने उम्मीद जताई कि यह कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। क्योंकि पार्टी इस दिशा में गंभीर है और लगातार इस पर काम चल रहा है। जल्द ही यह इंतजार खत्म होगा और तमाम पदाधिकारियों की सूची सबके सामने होगी।




बेटियों का तिरस्कार, अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा : दीपेन्द्र हुड्डा

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि आतंकवादियों ने बेटियों का सिंदूर उजाड़ा लेकिन हरियाणा से भाजपा के राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने अपने शब्दों से हमारी बेटियों की मर्यादा उजाड़ने का काम किया है। सत्ता में बड़े-बड़े पदों पर बैठे भाजपा के लोग हमारे देश की बेटियों के घाव कुरेदने का काम कर रहे हैं। इसे हम कतई स्वीकार नहीं कर सकते। दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग करी कि भाजपा में अगर लेशमात्र भी कोई लज्जा, देशभक्ति का भाव और लोकलज्जा बची हो, तो ऐसे नेताओं पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा जय जवान, जय किसान की वीर भूमि है। देशभक्ति की परंपरा, देश भक्ति के संस्कार हरियाणा के हर कोने में दिखायी देते हैं। कोई सांसद, कोई पार्टी, कोई व्यक्ति देश से ऊपर नहीं हो सकता। पूरा देश एकजुटता के भाव से अपनी बेटियों के साथ है और उन बेटियों का तिरस्कार और अपमान हरियाणा व हिन्दुस्तान बर्दाश्त नहीं करेगा।

author

Vinita Kohli

सेना और शहीदों के विरुद्ध भाजपा नेताओं ने लांघी मर्यादा की सीमा : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Please Login to comment in the post!

you may also like