- by Vinita Kohli
- Jan, 02, 2025 05:50
चंडीगढ़: शहर में ठगी के तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इनमें से एक मामला साइबर क्राइम थाना में दर्ज हुआ है, जिसमें शिकायतकर्ता से ऑनलाइन निवेश के नाम पर 6.58 लाख रुपये की ठगी की गई। पहला मामला सेक्टर-17 थाना में आईपीसी की धारा 420 और 120बी के तहत कुरुक्षेत्र निवासी गौरव की शिकायत पर दर्ज किया गया है। गौरव का आरोप है कि सेक्टर-17 स्थित एक इमिग्रेशन फर्म के मालिक और अन्य लोगों ने वीजा दिलाने के नाम पर उससे एक लाख रुपये की धोखाधड़ी की। दूसरे मामले में भी सेक्टर-17 थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 406, 420 व इमिग्रेशन एक्ट की धारा 24 के तहत मोहाली के ढकोली निवासी अभिनव डोगरा की शिकायत पर केस दर्ज किया है। अभिनव ने आरोप लगाया कि मोहाली के सेक्टर-61 निवासी गूषण त्यागी ने वीज़ा संबंधित मामले में उससे 5.50 लाख रुपये की ठगी की। तीसरा मामला साइबर क्राइम थाना में दर्ज किया गया है। यह मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 319(2), 318(4), 336(3), 338, 340(2), 61(2) के तहत दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता भजन सिंह, 45/बी, चंडीगढ़ निवासी, ने बताया कि उसे एक ऑनलाइन निवेश स्कीम में 6,58,417 रुपये का चूना लगाया गया। पुलिस ने बताया कि तीनों मामलों में जांच जारी है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।