Wednesday, Nov 5, 2025

Chhattisgarh News: पत्रकार हत्याकांड का मुख्य आरोपी हैदराबाद से हिरासत में पकड़ा गया, गठित की गई थी एसआईटी टीम


226 views

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने हैदराबाद से हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सुरेश चंद्राकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से फरार था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने रविवार देर रात हैदराबाद से सुरेश को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर तथा सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।



पुलिस के मुताबिक स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर (33) एक जनवरी को लापता हो गए थे तथा उनका शव तीन जनवरी को बीजापुर शहर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्ति के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था। राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दावा किया था कि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर का संबंध कांग्रेस से था। हालांकि, कांग्रेस ने दावा किया कि सुरेश चंद्राकर हाल में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए थे। बीजापुर में सड़क निर्माण कार्य में कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली एक खबर 25 दिसंबर को ‘एनडीटीवी’ पर प्रसारित हुई थी, जिसे मुकेश चंद्राकर की हत्या की वजह बताई जा रही है। यह निर्माण कार्य ठेकेदार सुरेश चंद्राकर से जुड़ा हुआ था।

author

Tanya Chand

Chhattisgarh News: पत्रकार हत्याकांड का मुख्य आरोपी हैदराबाद से हिरासत में पकड़ा गया, गठित की गई थी एसआईटी टीम

Please Login to comment in the post!

you may also like