Saturday, Nov 1, 2025

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में रेत माफियाओं ने ग्रामीणों पर चलाई गोली, मारपीट में तीन लोग घायल


212 views

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में अवैध रेत खनन रोकने पहुंचे ग्रामीणों पर माफियाओं ने गोलीबारी की और लाठी-डंडों से हमलाकर तीन लोगों को घायल कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में एक पार्षद समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना बुधवार रात लगभग आठ बजे शहर के मोहड़ वार्ड की है जब रेत माफिया द्वारा शिवनाथ नदी में अवैध उत्खनन किए जाने की सूचना मिलने पर कुछ ग्रामीण वहां इकट्ठा हुए। उन्होंने बताया कि जब ग्रामीणों ने खनन का विरोध किया तो माफियाओं ने उन पर गोली चला दी, लाठी-डंडे से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर जाने के लिए रवाना हो गया। उन्होंने बताया कि घायल रौशन मंडावी (22), जितेन्द्र कुमार (33) और ओमप्रकाश साहू (55) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने निर्दलीय पार्षद संजय रजक, जेसीबी ऑपरेटर और हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया है। जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी मिली है कि आरोपी दो कार में सवार थे तथा इनकी संख्या आठ से नौ बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। गर्ग ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के दो खोल बरामद किए हैं और मौके पर खून के धब्बे भी मिले हैं।

author

Vinita Kohli

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में रेत माफियाओं ने ग्रामीणों पर चलाई गोली, मारपीट में तीन लोग घायल

Please Login to comment in the post!

you may also like