Saturday, Nov 1, 2025

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ टोल प्लाजा बदमाशों ने मचाई तोड़फोड़: तलवार-सरियों से किया हमला, जान बचाकर भागे कर्मचारी


387 views

चित्तौड़गढ़ : चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में RSRDC के टोल प्लाजा पर टोल टैक्स मांगने पर बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। टोल टैक्स कलेक्शन के लिए बने केबिन के शीशे तोड़ दिए। इस दौरान कर्मचारियों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। वहीं, सर्वर रूम में भी घुसकर बदमाशों ने तोड़फोड़ की। घटना शुक्रवार शाम करीब 6:15 बजे मंगलवाड़-निंबाहेड़ा स्टेट हाईवे पर स्थित धीनवा टोल प्लाजा पर हुई।



टोल टैक्स मांगने पर मचाया उत्पात 

टोलकर्मी कमल सिंह ने बताया कि निंबाहेड़ा की ओर से शुक्रवार शाम को एक वैन आई, जिसमें करीब 3-4 लोग सवार थे। वैन में बैठे लोगों ने टोल टैक्स देने से इनकार कर दिया और गाड़ी निकालने पर अड़ गए। गाली-गलौज करते हुए मारपीट की धमकी दी। मामला बढ़ता देख सुपरवाइजर को सूचना दी गई। इस दौरान आरोपियों ने भी फोन कर अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। कुछ देर बाद करीब 10 लोग अलग-अलग वाहनों से हाथों में तलवार और सरिए लेकर टोल प्लाजा पहुंचे। बदमाशों ने मौके पर पहुंचते ही गाली-गलौज करते हुए केबिन में तोड़फोड़ शुरू कर दी। टोल कर्मचारी अपनी जान बचाकर भाग गए। बदमाशों ने केबिन के शीशे तोड़ने के साथ ही मौके पर रखी कुर्सी और अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा, सर्वर रूम में घुसकर कंप्यूटर व अन्य उपकरणों को सरिए से तोड़ दिया और वहां मौजूद कर्मचारी को जान से मारने की धमकी दी।



आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

RSRDC परियोजना अधिकारी लोकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम को सोनू कलर और दिनेश माली समेत करीब 10 लोग टोल प्लाजा पर आए। आरोपियों ने लाठियों और सरियों से तोड़फोड़ की, जिससे सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान हुआ। टोलकर्मी कमल सिंह की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, घटना की जानकारी ली और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।

author

Vinita Kohli

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ टोल प्लाजा बदमाशों ने मचाई तोड़फोड़: तलवार-सरियों से किया हमला, जान बचाकर भागे कर्मचारी

Please Login to comment in the post!

you may also like