Thursday, Sep 11, 2025

उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में चार मंजिला इमारत ढही, कोई हताहत नहीं


30 views

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में चार मंजिला इमारत ढह गई, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी नहीं। अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली नगर निगम ने पहले ही इस इमारत को असुरक्षित घोषित कर दिया था इसलिए जब यह इमारत ढही उस वक्त उसमें कोई नहीं था। अग्निशमन सेवा के अनुसार, घटना की सूचना देर रात तीन बजकर पांच मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। यह इमारत पंजाबी बस्ती की भीड़भाड़ वाली गली में थी और जब यह गिरी तब बहुत तेज आवाज हुई। उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि दिल्ली नगर निगम ने इमारत को पहले ही खतरनाक घोषित कर दिया था, इसलिए इसे खाली करा दिया गया था।’’ अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान बगल की इमारत में फंसे 14 लोगों को दमकल कर्मियों ने बचा लिया।

author

Vinita Kohli

उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में चार मंजिला इमारत ढही, कोई हताहत नहीं

Please Login to comment in the post!

you may also like