Thursday, Oct 2, 2025

आप आपदा तो भाजपा विपदा, मोदी और केजरीवाल की सोच एक: काजी निजामुद्दीन


309 views

नई दिल्ली: कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर अवसरवादी तथा अधिनायकवादी होने का आरोप लगाया और कहा कि यह स्पष्ट हो चुका है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री की सोच एक है। उन्होंने यह दावा भी किया कि आम आदमी पार्टी एक ‘आपदा’ है तो भाजपा ‘विपदा’ है और दोनों के गठजोड़ से दिल्ली का नाश हो रहा है। कांग्रेस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मदद करने के आप के आरोपों को हास्यास्पद करार देते हुए निजामुद्दीन ने कहा कि उनका दल जीतने के लिए चुनाव लड़ रहा है तथा उम्मीद है कि 11 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता में वह वापसी करेगा। उन्होंने कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन के हालिया बयान का वस्तुत: समर्थन करते हुए कहा कि जो व्यक्ति (केजरीवाल) जनता से झूठ बोले, उसके साथ कभी भी, किसी भी मुकाम पर रहना गलती ही मानी जाएगी।



आप के साथ गठबंध करना कांग्रेस की भूल- माकन 

माकन ने पिछले दिनों कहा था कि बीते साल लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करना कांग्रेस की भूल थी। भाजपा की मदद करने संबंधी आप के आरोपों पर कांग्रेस नेता निजामुद्दीन ने कहा, हिंदुस्तान का बच्चा-बच्चा कह सकता है कि भाजपा से राहुल गांधी जी, मल्लिकार्जुन खरगे जी और हमारा एक-एक पदाधिकारी लड़ता है। अगर कोई कहे कि कांग्रेस, भाजपा की मदद कर रही है तो वो हास्यास्पद बात है। उन्होंने दावा किया, आज की तारीख में मोदी जी से राहुल गांधी जी ही टक्कर लेते दिखते हैं।



गठबंधन पर क्या बोले दिल्ली प्रभारी काजी 

यह पूछे जाने पर कि क्या वह माकन के बयान से सहमत हैं कि आप से गठबंधन गलती थी, तो पार्टी के दिल्ली प्रभारी ने कहा, गठबंधन के लिए वक्त का तकाजा भी होता है। लोकसभा चुनाव के समय बड़ा मकसद था। देश की जनता मोदी जी और भाजपा से 10 वर्षों से त्रस्त है। उस वक्त बड़े मकसद के कारण छोटे मकसद को दूर रखा गया। उन्होंने यह भी कहा, जो पार्टी अपने वादों पर कायम नहीं रहे, जो जनता से किए वादों को पूरा नहीं करे, उसे चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं हैं। केजरीवाल जी ने दिल्ली और पंजाब के लोगों से झूठ बोला...जो व्यक्ति जनता से इतना झूठ बोले, उसके साथ कभी भी, किसी भी मुकाम पर रहना गलती ही मानी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आप और भाजपा दोनों को कांग्रेस का डर सता रहा है, इसलिए वे उसे मुकाबले से बाहर बताने का प्रयास कर रहे हैं।



हम अकेले अगली सरकार बनाएंगे- काजी

यह पूछे जाने पर कि क्या चुनाव-बाद गठबंधन के हालात बनने पर कांग्रेस फिर से केजरीवाल की पार्टी को समर्थन देगी तो उन्होंने कहा, अभी काल्पनिक बात करना उचित नहीं रहेगा, लेकिन हम यहां चुनाव जीतने के लिए लड़ रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम अकेले अगली सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता प्रधानमंत्री मोदी और आप नेता केजरीवाल के ‘झूठ-फरेब’ को समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि जब लोग कोविड से परेशान थे तो एक व्यक्ति (मोदी) सेंट्रल विस्टा पर काम कर रहे थे तो दूसरे व्यक्ति (केजरीवाल) शीशमहल (मुख्यमंत्री आवास) बनवा रहे थे।



निजामुद्दीन ने दोनों पार्टी पर साधा निशाना 

निजामुद्दीन ने आरोप लगाया, अब स्पष्ट है कि केजरीवाल और मोदी जी की सोच एक है। केजरीवाल ने शुरू में बयान दिया था कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी और दिल्ली में केजरीवाल चाहिए। उन्होंने दावा किया, केजरीवाल जी एक मदारी के रूप में आए थे, रोज अलग अलग शो किए...फिर धीरे-धीरे अपनी कार बदली, मफलर हटाया, बड़े मकान में चले गए। उन्होंने दिखाया कि अब वह आम आदमी के नहीं, खास आदमी के नेता हो गए हैं। कांग्रेस नेता ने आरोप लाया कि केजरीवाल अधिनायकवादी और अवसरवादी हैं तथा किसी भी बात से मुकरने और दूसरे के ऊपर ठीकरा फोड़ने के मास्टर हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के एक हालिया बयान का हवाला देते हुए कहा, वह आम आदमी पार्टी को आपदा बता रहे हैं। 11 साल से आप ‘आपदा’ को क्यों बर्दाश्त कर रहे हैं? कोई कार्यवाही क्यों नहीं की? निजामुद्दीन ने आरोप लगाया, एक आपदा और दूसरा ‘विपदा’ है। आपदा और विपदा के गठजोड़ में दिल्ली का नाश हो रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व समेत दिल्ली के सभी नेता और कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत लगाएंगे।

author

Tanya Chand

आप आपदा तो भाजपा विपदा, मोदी और केजरीवाल की सोच एक: काजी निजामुद्दीन

Please Login to comment in the post!

you may also like