- by Super Admin
- Apr, 07, 2024 17:59
नई दिल्ली: दिल्ली के मौरिस नगर इलाके में एक कॉलेज छात्रा के सामने अश्लील हरकत करने के आरोप में 48 वर्षीय कैब चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार को उस समय हुई जब पीड़िता ने अपने कॉलेज जाने के लिए एक कैब बुक की थी। रास्ते में छात्रा ने चालक को उसके सामने अश्लील हरकत करते देखा, जिसके बाद वह बीच रास्ते में ही गाड़ी से उतर गई और बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया जिसकी पहचान लोम शंकर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उसकी कार को जब्त कर लिया गया है और पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराया जाएगा।