Sunday, Sep 21, 2025

Delhi Weather Update: राजधानी में लगातार तीसरे दिन भी छाया रहा कोहरा, एक्यूआई 372 दर्ज, रेलगाड़ियों के परिचालन में हुआ विलंब


287 views

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में लगातार तीसरे दिन भी सुबह कोहरा छाया रहा, जिसके कारण 51 रेलगाड़ियों के परिचालन में विलंब हुआ। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बताया कि तड़के चार बजे से साढ़े सात बजे के बीच पालम में दृश्यता शून्य थी। शनिवार को पालम में नौ घंटे तक दृश्यता शून्य रही। सफदरजंग में सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता घटकर 0.50 मीटर रह गई। सुबह साढ़े सात बजे बहुत घने कोहरे के कारण पालम और सफदरजंग हवाई अड्डों पर सामान्य दृश्यता शून्य हो गई।



केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 372 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 95 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिन में घने से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना जताई है। अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

author

Tanya Chand

Delhi Weather Update: राजधानी में लगातार तीसरे दिन भी छाया रहा कोहरा, एक्यूआई 372 दर्ज, रेलगाड़ियों के परिचालन में हुआ विलंब

Please Login to comment in the post!

you may also like