Thursday, Oct 30, 2025

दिल्ली में रसायन फैक्टरी में आग लगने से चार लोगों की मौत, तीन अन्य घायल


79 views

नई दिल्ली : दिल्ली में रोहिणी के रिठाला इलाके में एक रसायन फैक्टरी में आग लग जाने से चार लोगों की मौत हो गई और कम से कम तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। दमकल विभाग ने बताया कि आग मंगलवार को रोहिणी सेक्टर-5 इलाके में पांच मंजिला इमारत में लगी और आग बुझाने के लिए दमकल की 16 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि घटना रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास स्थित परिसर में होने की सूचना मिली थी। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं है और इस संबंध में आगे की जांच की जा रही है। मलबे में कोई दबा है या नहीं यह पता लगाने के लिए तलाश अभियान जारी है। पुलिस ने अब तक आग में झुलसे चार लोगों के शव बरामद किए हैं। उन्होंने बताया, ‘‘ तीन घायल लोगों को बाबा साहब अम्बेडकर (बीएसए) अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी पहचान नितिन बंसल (31), राकेश (30) और विरेंद्र (25) के रूप में हुई है। नितिन बंसल और राकेश आग में 80 प्रतिशत तक झुलस गए हैं जबकि विरेंद्र मामूली रूप से झुलसा है। नितिन और राकेश को बाद में आगे के उपचार के लिए राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल भेज दिया गया।’’


पुलिस के अनुसार आग लगने की सूचना मंगलवार को शाम सात बजकर 29 मिनट पर बुध विहार थाने के पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को फोन पर मिली थी। इसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ आपातकालीन अधिकारी रिठाला में राणा कॉम्प्लेक्स, गेट नंबर 2 स्थित घटनास्थल पर पहुंचे, जहां जलती हुई इमारत के अंदर कई लोगों के फंसे होने की सूचना मिली। पांच मंजिला इमारत में कई निर्माण इकाइयां मौजूद हैं। पुलिस ने बताया कि भवन के मालिक सुरेश बंसल के बेटे नितिन बंसल द्वारा भूतल और प्रथम तल का उपयोग रेडीमेड और प्लास्टिक बैग बनाने के लिए किया जाता था। दूसरी मंजिल आनंद नामक व्यक्ति को कपड़े से संबंधित काम के लिए किराए पर दी गई थी, जबकि तीसरी और सबसे ऊपरी मंजिल का उपयोग राकेश अरोड़ा नामक व्यक्ति द्वारा गोदाम के रूप में किया जा रहा था, जो डिस्पोजेबल (इस्तेमाल के बाद फेंक दिए जाने वाले) वस्तुओं का कारोबार करते हैं। अधिकारी ने बताया कि रात करीब एक बजकर 15 मिनट पर दमकल कर्मियों ने पहली मंजिल से तीन लोगों के शव बरामद किए जो झुलसे हुए थे। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। बाद में एक और शव बरामद किया गया। दमकल अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह छह बजे तक निचली मंजिलों पर आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन भारी धुएं के कारण तीसरी और सबसे ऊपरी मंजिल पर अब भी अग्निशमन कार्य जारी है।

author

Vinita Kohli

दिल्ली में रसायन फैक्टरी में आग लगने से चार लोगों की मौत, तीन अन्य घायल

Please Login to comment in the post!

you may also like