Saturday, Nov 1, 2025

कांवड़ यात्रा: दिल्ली में जीटी रोड का प्रमुख हिस्सा दो दिन के लिए बंद


227 views

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में कांवड़ यात्रियों के आगमन के मद्देनजर जीटी रोड का एक प्रमुख हिस्सा 23 जुलाई सुबह आठ बजे तक बंद रहेगा। दिल्ली यातायात पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया कि केशव चौक गोलचक्कर से युधिष्ठिर सेतु (आईएसबीटी) तक सड़क का बायां मार्ग 21 जुलाई को सुबह आठ बजे से 23 जुलाई को सुबह आठ बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। आईएसबीटी की ओर जाने वाले स्वामी दयानंद मार्ग का उपयोग करने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे मौजपुर जाने के लिए केशव चौक अंडरपास लें या फिर श्याम चौक पर ‘यू-टर्न’ लेकर स्वामी दयानंद मार्ग, विकास मार्ग या मास्टर प्लान रोड होते हुए आईएसबीटी पहुंचें। दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया कि सीलमपुर टी-प्वाइंट से आने वाले वाहनों को रोड नंबर 66 के जरिये वजीराबाद रोड की ओर भेजा जा रहा है।


इसी तरह, धर्मपुरा टी-प्वाइंट से आने वाले वाहन या तो रोड नंबर 66 से होते हुए वजीराबाद रोड तक जा सकते हैं या केशव चौक अंडरपास का उपयोग कर विकास मार्ग की ओर बढ़ सकते हैं। पुराने लोहे के पुल से जीटी रोड की ओर जाने वाले लोगों को अब कैलाश नगर और गांधी नगर होते हुए पुस्ता रोड गलियारे पर मोड़ा जा रहा है। वहीं शास्त्री पार्क पुस्ता रोड से आने वाले वाहन शास्त्री पार्क में जीटी रोड पर जा सकते हैं और रोड नंबर 66 या फिर केशव चौक अंडरपास से होकर विकास मार्ग की ओर बढ़ सकते हैं। इसके अलावा, खजूरी चौक से जीटी रोड की ओर जाने वाले यातायात को नियंत्रित किया जा रहा है और उसे वजीराबाद रोड की ओर मोड़ा जा रहा है ताकि मार्गों पर वैकल्पिक व्यवस्थाओं से जाम न लगे।

author

Vinita Kohli

कांवड़ यात्रा: दिल्ली में जीटी रोड का प्रमुख हिस्सा दो दिन के लिए बंद

Please Login to comment in the post!

you may also like