Tuesday, Nov 18, 2025

यमुना जहर विवाद: निर्वाचन आयोग पहुंचकर नोटिस का जवाब दाखिल करेंगे केजरीवाल, आतिशी व मान भी होंगे कार्यालय में मौजूद


185 views

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को यमुना के पानी में जहर मिलाए जाने संबंधी अपनी टिप्पणी को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से जारी नोटिस पर जवाब दाखिल करेंगे। पार्टी ने बताया कि केजरीवाल दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे आयोग के कार्यालय जाएंगे। केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को आयोग और मुख्य निर्वाचन आयुक्त पर उनके बयान को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया और दावा किया था कि हरियाणा से दिल्ली को आपूर्ति किए जाने वाले यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा बहुत अधिक है। आयोग ने उन्हें दो नोटिस जारी कर उनके इस आरोप पर जवाब मांगा है कि भाजपा सरकार ने दिल्ली में नरसंहार की कोशिश के तहत यमुना के पानी में जहर मिलाया है। नयी दिल्ली सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे केजरीवाल से दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा जहर का पता लगाए जाने के मामले में इंजीनियर, स्थान और कार्यप्रणाली का विवरण शुक्रवार पूर्वाह्न 11 बजे तक साझा करने को कहा गया है। ऐसा न करने पर आयोग मामले में उचित निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगा।

author

Tanya Chand

यमुना जहर विवाद: निर्वाचन आयोग पहुंचकर नोटिस का जवाब दाखिल करेंगे केजरीवाल, आतिशी व मान भी होंगे कार्यालय में मौजूद

Please Login to comment in the post!

you may also like