Tuesday, Jun 24, 2025

फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में नवजोत सिद्धू की 5 साल बाद वापसी: पुलवामा हमले के बाद उठे विवाद में छोड़ना पड़ा था शो, एक साथ दिखेंगे अर्चना-सिद्धू


118 views

एंटरटेनमेंट न्यूज़ : पंजाब कांग्रेस के नेता व पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू 5 साल बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ जोड़ी बनाने जा रहे हैं। उनकी कपिल शर्मा के नए शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में वापसी हो रही है। इस शो का तीसरा सीजन 21 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा, जिसमें कपिल शर्मा और नवजोत सिंह सिद्धू की जोड़ी एक साथ दिखेगी। नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा- "एक कुर्सी पाजी के लिए प्लीज… हर फनीवार बढ़ेगा हमारा परिवार, क्योंकि लौट रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह!" इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर अपनी वापसी की पुष्टि की थी। वीडियो में उन्होंने लिखा है "द होम रन" और कैप्शन में "सिद्धू जी इज बैक" का संदेश दिया था।



2019 में छोड़ना पड़ा था शो

नवजोत सिंह सिद्धू को 2019 में पुलवामा हमले के बाद उपजे विवाद के कारण द कपिल शर्मा शो छोड़ना पड़ा था। इसके बाद उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह ने ली थी, जो अब तक शो का हिस्सा हैं। दरअसल, पाकिस्तान में इमरान खान की ताजपोशी पर नवजोत सिंह गए थे। इसके बाद उनकी तत्कालीन पाकिस्तानी जरनल बाजवा के साथ गले मिलते हुए तस्वीर सामने आई। यह वह समय था जब जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। इसमें 40 जवान शहीद हुए थे। इस दौरान जब सिद्धू की पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ तस्वीरें सामने आईं तो लोगों ने उनका विरोध किया। इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री के कर्मचारियों में भी उनके खिलाफ आवाज उठ रही थी। उनकी वजह से कहीं शो को नुकसान न हो, इसलिए सिद्धू को शो छोड़ना पड़ा था।



अर्चना पूरन सिंह के साथ नया ट्विस्ट

भले ही नवजोत सिद्धू की कपिल शर्मा शो में वापसी हो रही है, लेकिन इससे अर्चना पूरन सिंह को कोई नुकसान नहीं होने वाला। क्योंकि, सिद्धू और अर्चना दोनों को शो में एक साथ देखा जाएगा। सिद्धू ने पहले भी कहा था कि वह शो में तभी वापस आएंगे जब अर्चना उनके साथ बैठी होंगी। वहीं, ताजा जारी वीडियो में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी कहा है- अर्चना जी, अब आप चुप कर जाएं, क्योंकि पाजी आपको बोलने नहीं देंगे।


author

Vinita Kohli

फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में नवजोत सिद्धू की 5 साल बाद वापसी: पुलवामा हमले के बाद उठे विवाद में छोड़ना पड़ा था शो, एक साथ दिखेंगे अर्चना-सिद्धू

Please Login to comment in the post!

you may also like