Thursday, Sep 11, 2025

डेरा ब्यास मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों फिरोजपुर बाढ़ ग्रस्त गांवों में पहुंचे: रहने खाने तथा दवाईयां डेरा ब्यास देगा


58 views

फिरोजपुर: फिरोजपुर के बाढ़ ग्रस्त गांव में लोगों का हाल-चाल पूछने के लिए डेरा ब्यास मुखी बाबा गुरिंदर सिंह पहुंचे। उन्होंने संगत से कहा कि वह बाढ़ पीड़ितों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें। एक दूसरे का सहारा बने। बाबा मक्खू, मल्लांवाला , हामद चक, फिरोजपुर शहर-2, बाढ़ प्रभावित गांव जल्लोके, जलालाबाद व प्रभात सिंह वाला में दौरा किया। वहां के बाढ़ पीड़ितों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी। हीरा सोढ़ी ने बाबा गुरिंदर सिंह को फिरोज़पुर और आसपास के इलाकों में आई भीषण बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार बाढ़ ने हजारों परिवारों को प्रभावित किया है, लोग अपने घरों से बेघर हो गए हैं, खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं और पशुधन भी भारी संकट का सामना कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी उतरने के बाद बीमारियों के फैलने का भी खतरा बढ़ गया है। इस दौरान बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने बड़ी गंभीरता से स्थिति को सुना और अपने अमूल्य विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि ऐसे मुश्किल समय में समाज के हर वर्ग को मिलकर जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए। बाबा ने यह भी बताया कि राधा स्वामी डेरा ब्यास हमेशा से मानवता और सेवा के सिद्धांतों पर कार्य करता आ रहा है और भविष्य में भी हर संभव सहयोग जारी रहेगा। 

author

Vinita Kohli

डेरा ब्यास मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों फिरोजपुर बाढ़ ग्रस्त गांवों में पहुंचे: रहने खाने तथा दवाईयां डेरा ब्यास देगा

Please Login to comment in the post!

you may also like