Thursday, Sep 11, 2025

पंजाब में होने वाले उपचुनावों से पहले जालंधर में बड़ा सियासी उलटफेर, सुरजीत कौर आप में शामिल


299 views

फिरोजपुर : पंजाब के जालंधर में होने वाले उपचुनावों से पहले बड़ा सियासी उलटफेर हो गया है। अकाली दल की उम्मीदवार सुरजीत कौर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर स्थित घर में उनका पार्टी में स्वागत किया। इस मौके सीएम मान ने सुरजीत कौर को पार्टी में शामिल करवाने के बाद कहा कि मैं बहन को सरकार में अच्छी जिम्मेदारी दूंगा। जिस लेवल पर भी होगा, हम सरकार में सुरजीत कौर को जगह देंगे।


सुरजीत कौर ने भरा नामांकन 

सुरजीत कौर को अकाली दल के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भराया गया था। इसी दौरान अकाली दल में फूट पड़ गई। पिछले दिनों शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल के पक्ष के वरिष्ठ अकाली नेता दलजीत सिंह चीमा ने बयान जारी कर कहा था कि जालंधर उपचुनाव में जिस उम्मीदवार को मैदान में उतारा गया है, अकाली दल उसका समर्थन नहीं करेगा। वह उम्मीदवार बीबी जागीर कौर ने बनाया है। इस बारे में पार्टी नेतृत्व से पूछा ही नहीं गया। इसके बाद अकाली दल ने बीएसपी के उम्मीदवार को समर्थन दे दिया।

इसी के साथ पार्टी प्रधान सुखबीर बादल के खिलाफ बगावत हो गई। जिसकी अगुआई सीनियर नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा, बीबी जागीर कौर और पूर्व विधायक गुरप्रताप वडाला समेत कई नेता कर रहे हैं। इन्हीं की सिफारिश पर सुरजीत कौर का अकाली दल से नामांकन भराया गया था। कुछ दिन पहले चंडीगढ़ में सुखबीर बादल ने मीटिंग बुलाई। जिसमें यह बागी नेता नहीं गए और जालंधर में अलग मीटिंग कर कहा कि अकाली दल में बदलाव की जरूरत है। यह सीधे तौर पर सुखबीर बादल के नेतृत्व पर सवाल उठाना था।

author

Super Admin

पंजाब में होने वाले उपचुनावों से पहले जालंधर में बड़ा सियासी उलटफेर, सुरजीत कौर आप में शामिल

Please Login to comment in the post!

you may also like