Sunday, Oct 12, 2025

फिरोजपुर में 3 वर्ष पूर्व मरे व्यक्ति के खाते से नियमित रूप से निकाले जा रहे थे पैसे: बेटे के मोबाइल फोन पर मैसेज आया तो खुली पोल


205 views

फिरोजपुर: फिरोजपुर के बस्ती  टांकावाली की पंजाब नेशनल ब्रांच  बैंक में एक अबोगरीब मामला देखने को मिला है जिसमें बैंक के खाता धारक की लगभग 3 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई  लेकिन उसके खाते से पैसे आज भी उसके साइन किए हुए विड्रोल पर निकल जा रहे हैं। यह सारा मामला उसे समय  उजागर हुआ जब मृतक के बेटे के मोबाइल फोन में बैंक की ओर से पैसे निकालने का मैसेज उसके फोन में आया  मैसेज को देखकर मृतक का बेटा हैरान रह गया वह तुरंत  नजदीक की पंजाब नेशनल बैंक शाखा में पहुंचा वहां से उसे पता चला कि यह सारे पैसे तो फिरोजपुर शहर की बस्ती टांका वाली ब्रांच से   निकाले जा रहे हैं। मृतक हरि सिंह के पुत्र तारा सिंह निवासी  जिला फिरोजपुर। जब बैंक। सारे मामले की जानकारी लेने के लिए पहुंचा तो बैंक वालों ने कहा कि आप झूठ बोल रहे हो यह सारा पैसा आपके पिता ही लेकर जाते रहे हैं आप अपने पिता को लेकर आओ सब क्लियर हो जाएगा। मृतक हरि सिंह का पुत्र तारा सिंह। अपने पिता का मौत का सर्टिफिकेट भी साथ ले गया था।


जब बैंक वालों ने उसे चैलेंज किया कि जो अपने पिता को लेकर आओ सब बात क्लियर हो जाएगी तब वह अपने मोटरसाइकिल में रखे पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर उनके सामने गया और कहा कि यह लिफाफे में है मेरे पिता इनसे पूछ लो। जब बैंक वालों को पता चला कि  हरि सिंह की तो 3 वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी है और प्रमाण पत्र उनके सामने पड़ा है तो वह  हैरान परेशान हो गए और करने लगे खुशामद तारा सिंह की बैंक में मौजूद अधिकारी वा कर्मचारियों ने तारा सिंह को यह भी समझाया कि आप बाहर जाकर कोई एक्शन मत लेना हम अपने तौर पर यह सारी पड़ताल करेंगे वह  तारा सिंह ने भी बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों ने कहा कि ठीक है अगर कोई एक्शन नहीं करवाना तो मेरा पिता ही मुझे दे दो क्योंकि वह घर तो आता नहीं लेकिन आपके बैंक में पैसे निकलवाने तो आता है? मेरे बच्चों को उनका  दादा वापस मिल जाएगा और मैं आपके बैंक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करवाऊंगi  बैंक वालों ने तारा सिंह को उसके पिता की बैंक स्टेटमेंट देने से भी इंकार कर दिया। उसे केवल तीन महीना की स्टेटमेंट उसके हाथ में दबाते हुए कहा कि बाकी तो आपको क्या करनी है आप यही ले जाओ  तारा सिंह ने उसके साथ हुए इस फ्रॉड। की गहराई से जांच की मांग करते हुए बैंक के उच्च अधिकारियों। को चेतावनी दी है कि अगर। उसके पिता के खाते में से जो पैसे निकाले गए हैं। जो लाखों रुपए बनते हैं वह अगर उन्हें वापस न दिए गए तो वह अदालत का दरवाजा खटखटा आएंगे। तारा सिंह ने बैंक वालों से भी प्रश्न किया है कि अगर उनके पिता नहीं आए तो बैंक में ऐसा कौन सा भूत है जो

author

Vinita Kohli

फिरोजपुर में 3 वर्ष पूर्व मरे व्यक्ति के खाते से नियमित रूप से निकाले जा रहे थे पैसे: बेटे के मोबाइल फोन पर मैसेज आया तो खुली पोल

Please Login to comment in the post!

you may also like