Saturday, Oct 11, 2025

गुटका साहिब की बेअदबी: बाबा मुनि दास की समाधि के अंदर और बाहर बिखरे मिले पन्ने, मामला दर्ज, पुलिस कर रही जाँच


30 views

कोटकपूरा/जैतो: फरीदकोट जिले के जैतो थाना क्षेत्र के अंतर्गत करीरवाली गाँव में गुटका साहिब की बेअदबी कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का मामला सामने आया है। गाँव निवासी कमलजीत सिंह की शिकायत के आधार पर जैतो पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जाँच की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति या व्यक्तियों ने गुटका साहिब के पन्ने फाड़कर बिखेर दिए, जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को गहरा ठेस पहुंची है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस घटना की गहनता से जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। 


कमलजीत सिंह ने बताया कि जब उन्होंने बाबा मुनि दास जी की समाधि के अंदर देखा तो गुटका साहिब के कई पन्ने बिखरे हुए मिले। उन्होंने तुरंत गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान हरजीत सिंह और सरपंच जसपाल सिंह को मौके पर बुलाया। दोनों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। गांव किरवाली निवासी कमलजीत सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह शनिवार सुबह रोजाना की तरह गांव के गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने गए थे। जब वह बाबा मुनि दास जी की समाधि पर पहुंचे तो उन्होंने सड़क किनारे गुटका साहिब के पन्ने बिखरे देखे।


"आरोपी की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा- एसएचओ:- जैतो थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर नवप्रीत सिंह ने बताया कि कमलजीत सिंह के बयान के आधार पर, पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने की धाराओं में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

author

Vinita Kohli

गुटका साहिब की बेअदबी: बाबा मुनि दास की समाधि के अंदर और बाहर बिखरे मिले पन्ने, मामला दर्ज, पुलिस कर रही जाँच

Please Login to comment in the post!

you may also like