- by Tanya Chand
- Jan, 06, 2025 04:48
गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम से भीषण आग लगने की एक खबर सामने आ रही है जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हादसे में लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। यहां आज यानी गुरूवार को बिनौला इलाके में कपड़ों के एक बड़े वेयरहाउस में भीषण आग लग गई है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाकों से भी धुआं दिखाई देने लगा। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें और धुएं का गुबार आसपास के कई किलोमीटर तक दिखाई देने लगा।
दमकल विभाग को सुबह करीब 9 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद मानेसर से दो दमकल गाड़ियाँ तुरंत मौके पर पहुंचीं। आग की तीव्रता को देखते हुए गुरुग्राम, मानेसर, पटौदी और आसपास के फायर स्टेशनों से कुल 15 से अधिक दमकल गाड़ियों को बुलाया गया।
आग बुझाने में लगी ढाई घंटे से ज्यादा की मशक्कत
फायर ब्रिगेड अधिकारी नरेंद्र के अनुसार, आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी है और ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी पूरी तरह आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। उन्होंने बताया कि वेयरहाउस में हजारों मीट्रिक टन कपड़े स्टोर किए गए थे, जिससे आग तेजी से फैलती चली गई और उसकी लपटों को काबू में लाना मुश्किल हो गया।
जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं
अब तक की जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने या वेयरहाउस में फंसे होने की खबर नहीं है, जो कि राहत की बात है। दमकल कर्मियों के अनुसार, प्राथमिकता आग पर काबू पाने और आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित करने की है।
संभावित कारणों की जांच शुरू
फिलहाल आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। शुरुआती अनुमान के मुताबिक शॉर्ट सर्किट या रखरखाव में लापरवाही इसकी वजह हो सकती है, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही कारणों की पुष्टि की जा सकेगी।
इलाके में ट्रैफिक डायवर्जन, लोगों से दूर रहने की अपील
आग के कारण आसपास के इलाकों में धुएं का घना गुबार फैल गया है, जिससे स्थानीय लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। प्रशासन ने लोगों से घटनास्थल के आसपास जाने से बचने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है। ट्रैफिक पुलिस ने भी आसपास की सड़कों पर डायवर्जन लागू कर दिया है ताकि राहत कार्यों में किसी तरह की बाधा न आए।