- by Tanya Chand
- Jan, 06, 2025 04:48
गुरुग्राम: गुरुग्राम के बादशाहपुर इलाके में बुधवार को उस समय नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला, जब नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) की एक टीम ने कांग्रेस नेता राजेश यादव के कथित मालिकाना हक वाली वाणिज्यिक इमारत को जेसीबी से गिरा दिया। ‘तपस्या ग्रैंडवॉक मॉल’ के सामने हुई इस कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद राजेश यादव और नगर निगम के अधिकारियों के बीच तीखी बहस हो गई। पुलिस ने बताया कि यादव ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) आर.एस. भट्ट को कथित तौर पर “कॉन्ट्रैक्ट किलर” कहा।
इस कार्रवाई को राजनीतिक बताते हुए यादव ने आरोप लगाया कि भट्ट बादशाहपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और हरियाणा के मंत्री राव नरबीर सिंह के इशारे पर काम कर रहे हैं। यादव ने अधिकारी को चुनौती दी कि यदि उनमें हिम्मत है, तो वह गैरतपुर स्थित राव नरबीर सिंह के फार्महाउस को गिराकर दिखाएं। स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस यादव को अपने साथ ले गई। बाद में, यादव का एक कथित वीडियो सामने आया जिसमें उन्हें डीटीपी के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगते देखा जा सकता है।