Monday, Jan 26, 2026

हिमाचल प्रदेश: हमीरपुर में मादक पदार्थ तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, दो अलग-अलग मामलों में सात आरोपी गिरफ्तार


  • By Vinita Kohli,
  • Content Credit : जगमार्ग डेस्क, विनीता कोहली
  • Jan 21, 2026
  • in हमीरपुर
113 views

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में सात तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 53.61 ग्राम ‘चिट्टा’ (मिलावटी हेरोइन) बरामद की गई है। पुलिस ने बुधवार को इस कार्रवाई की जानकारी दी।



पहले मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, पहला मामला मंगलवार का है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हमीरपुर शहर के प्रताप नगर स्थित वार्ड नंबर तीन में दबिश दी। इस दौरान आदित्य पंडित, उसकी पत्नी अनु कुमारी, राजेश कुमार, ललित ठाकुर और नरेश कुमार को 39.78 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी हमीरपुर जिले के ही निवासी हैं।



दूसरे मामले में मोटरसाइकिल सवार दो आरोपी पकड़े गए

इसी दिन दूसरी कार्रवाई भोटा कस्बे के पास की गई। यहां पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रोककर तलाशी ली, जिसमें उनके पास से 13.83 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ऊना जिले के निवासी सुखविंदर सिंह और हमीरपुर के पथलियार गांव निवासी साहिल के रूप में हुई है।



एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज

हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक बलबीर सिंह ठाकुर ने इन गिरफ्तारियों की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 (एनडीपीएस एक्ट) के तहत केस दर्ज कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि चिट्टा की सप्लाई कहां से की जा रही थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। जांच पूरी होने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

author

Vinita Kohli

हिमाचल प्रदेश: हमीरपुर में मादक पदार्थ तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, दो अलग-अलग मामलों में सात आरोपी गिरफ्तार

Please Login to comment in the post!

you may also like