Thursday, Sep 11, 2025

Uttarakhand News : हरिद्वार में फैक्टरी में लगी आग, मालिक समेत दो की झुलसकर मौत


179 views

हरिद्वार : उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के बहादराबाद में एक रसायन फैक्टरी में भीषण आग लगने से फैक्टरी मालिक समेत दो व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य झुलस गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने यहां बताया कि इब्राहिमपुर गांव में स्थित गणपति रसायन फैक्टरी में रविवार रात लगभग नौ बजे आग लग गयी जिसपर करीब 12 घंटे बाद सोमवार को बमुश्किल काबू पाया जा सका। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी भयावह थी कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार आसमान में उठता दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना तुरंत अधिकारियों को दी गयी लेकिन दमकल विभाग की टीम काफी देर बाद मौके पर पहुंची। आग की भयावहता को देखते हुए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गईं जो पूरी रात उस पर काबू पाने की कोशिश करती रहीं लेकिन सोमवार सुबह तक ही उस पर नियंत्रण किया जा सका। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोबाल ने बताया कि आग फैक्टरी परिसर में खड़े केमिकल से भरे टैंकरों में लगी जो जल्द ही पूरी फैक्टरी में फैल गई। उन्होंने बताया कि फैक्टरी में आग लगने से फैक्टरी मालिक महेश अग्रवाल और एक अन्य कर्मचारी संजय कुमार की झुलसकर मौत हो गई जबकि एक अन्य कर्मचारी जोगेंद्र सैनी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फॉरेंसिक टीम द्वारा भी मौके पर पहुंचकर घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए गए हैं और मृतकों के शवों को डीएनए सैंपल के लिए भेज दिया गया है। डोबाल ने बताया कि इस बात की भी जांच करायी जाएगी कि फैक्टरी संचालक अग्निशमन उपायों एवं मानक संचालन प्रक्रिया का पालन कर रहे थे या नहीं।

author

Vinita Kohli

Uttarakhand News : हरिद्वार में फैक्टरी में लगी आग, मालिक समेत दो की झुलसकर मौत

Please Login to comment in the post!

you may also like