Sunday, Sep 21, 2025

हरियाणा में कड़ी सुरक्षा के साथ हो रही 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा : नकल रोकने के लिए तैनात किए गए कमांडो, बच्चों के जूते उतरवाए


416 views

चंडीगढ़ : हरियाणा में आज यानी बुधवार को (5 मार्च) पहली बार 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा एक ही दिन हो रही है। साढ़े 12 बजे शुरू हुआ पेपर साढ़े 3 बजे तक चलेगा। शिक्षा बोर्ड ने नकल रोकने के लिए सख्ती और बढ़ाई है। नूंह में परीक्षा केंद्रों के बाहर कमांडो के जवान तैनात कर दिए गए हैं। परीक्षा केंद्र के 500 मीटर का दायरा पूरी तरह से खाली कराकर बैरिकेड लगा दिए गए हैं। भिवानी में परीक्षा केंद्र में एंट्री से पहले बच्चों की तलाशी ली जा रही है। सोनीपत में बच्चों के जूते तक उतरवा दिए गए। वहीं यहां झाड़ियों में भी पुलिस नकलचियों को ढूंढ रही है। वहीं परीक्षा केंद्रों पर छात्राओं की नकल करने या किसी महिला के नकल कराने की संभावना को देखते हुए महिला पुलिस भी तैनात कर दी गई है। अभी तक 12वीं बोर्ड का इंग्लिश और फिजिक्स-इकॉनामिक्स का पेपर हो चुका है। वहीं 10वीं बोर्ड का इंग्लिश और मैथ का पेपर हो चुका है। इनमें नकल के 190 मामले पकड़े जा चुके हैं। नूंह के एक सेंटर में तो 34 फर्जी स्टूडेंट्स भी पकड़े गए। इनकी पुलिस ने कल मंगलवार को फोटो भी जारी की थी।

author

Vinita Kohli

हरियाणा में कड़ी सुरक्षा के साथ हो रही 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा : नकल रोकने के लिए तैनात किए गए कमांडो, बच्चों के जूते उतरवाए

Please Login to comment in the post!

you may also like