Wednesday, Nov 5, 2025

चैम्पियंस ट्रॉफी से आस्ट्रेलिया के बाहर होने के बाद स्मिथ ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा


403 views

दुबई : आस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान और मुख्य बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत से मिली हार के बाद बुधवार को एक दिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया लेकिन वह टेस्ट और टी20 खेलते रहेंगे। चोटिल पैट कमिंस की गैर मौजूदगी में कप्तानी करने वाले पैतीस बरस के स्मिथ ने सेमीफाइनल मैच में 96 गेंद में 73 रन बनाये । उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को भारत से चार विकेट से मिली हार के बाद अपने फैसले से अवगत करा दिया था। स्मिथ ने कहा , मुझे लगता है कि यह दूसरों के लिये रास्ता बनाने का सही समय है। यह शानदार सफर रहा और मैने हर पल का मजा लिया। उन्होंने कहा , हमने अद्भुत समय देखा और कई सुखद यादें हैं ।इतने बेहतरीन साथियों के साथ दो विश्व कप जीतना शानदार था। आस्ट्रेलिया की 2015 और 2023 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे स्मिथ 2015 और 2021 में आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी रहे हैं। उन्हें 2015 में आईसीसी वर्ष की पुरूष वनडे टीम में चुना गया था। वह 2015 में कप्तान बने थे और आखिरी मैच में भी उन्होंने कप्तानी की।


स्मिथ ने कहा , अब लोगों के लिये विश्व कप 2027 की तैयारी शुरू करने का मौका है लिहाजा मुझे लगा कि दूसरों के लिये रास्ता बनाने का सही समय है। उन्होंने कहा , टेस्ट क्रिकेट प्राथमिकता है और मैं विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल को लेकर उत्साहित हूं। इसके बाद वेस्टइंडीज और इंग्लैंड से खेलना है। मुझे लगता है कि अभी भी योगदान दे सकता हूं। लेग स्पिन हरफनमौला के तौर पर 2010 में पदार्पण के बाद स्मिथ ने आस्ट्रेलिया के लिये 170 वनडे में 43 . 28 की औसत से 12 शतक समेत 5800 रन बनाये। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग और चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिये स्मिथ के योगदान की सराहना की। ग्रीनबर्ग ने कहा , स्टीव को शानदार वनडे अंतरराष्ट्रीय कैरियर के लिये बधाई जिसमें उन्होंने इस प्रारूप में आस्ट्रेलिया के प्रदर्शन में काफी योगदान दिया। अपनी आखिरी वनडे पारी तक हर परिस्थिति में रन बनाने के कौशल का उसने प्रदर्शन किया। बेली ने कहा , हम स्टीव के फैसले को समझते हैं और उसके साथ हैं। एक बल्लेबाज के रूप में उसका रिकॉर्ड शानदार रहा है। दो बार विश्व कप जीतकर वह इस प्रारूप से विदा ले रहा है और आस्ट्रेलिया के महानतम वनडे क्रिकेटरों में उसका नाम शामिल रहेगा।

author

Vinita Kohli

चैम्पियंस ट्रॉफी से आस्ट्रेलिया के बाहर होने के बाद स्मिथ ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा

Please Login to comment in the post!

you may also like