Thursday, Oct 30, 2025

रोजगार सुरक्षा लागू न होने पर विद्युत कर्मचारियों में रोष, 18 जुलाई को पंचकूला में प्रदर्शन


110 views

यमुनानगर : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की यमुनानगर डिवीजन की नंबर एक सब डिवीजन में अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ (भारतीय मजदूर संघ संबंधित) द्वारा गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सब डिवीजन प्रधान रमन जैली ने की, जबकि मंच संचालन डिवीजन प्रधान प्रिंस मित्रा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से संघ के प्रदेश सचिव राज ठाकुर, जिला अध्यक्ष आशीष धीमान और जिला कोषाध्यक्ष प्रशांत उपस्थित रहे। इस दौरान प्रदेश सचिव राज ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा अब तक बिजली विभाग में रोजगार सुरक्षा नीति लागू नहीं की गई है, जबकि अन्य विभागों में इससे संबंधित पत्र जारी हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि सरकार व विभागीय अधिकारियों से लगातार वार्ता की जा रही है, लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल रहा है, जिससे कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है।


प्रदेश कार्यसमिति द्वारा मोरनी में लिए गए निर्णय अनुसार, 18 जुलाई को पंचकूला स्थित हेड ऑफिस पर संघ द्वारा एक विशाल प्रदर्शन किया जाएगा और प्रबंध निदेशक के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष आशीष धीमान ने कहा कि फील्ड में कार्यरत विद्युत कर्मचारियों को पुलिस की तर्ज पर जोखिम भत्ता मिलना चाहिए। लाइन पर कार्य कर रहे ठेके पर नियुक्त तकनीशियन लगातार जान जोखिम में डालकर सेवाएं दे रहे हैं। दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार को इन कर्मचारियों की सुरक्षा, कार्य के प्रति संवेदनशीलता और एसओपी लागू करने की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए। बैठक में यूनिट प्रधान प्रिंस बिंद्रा, सचिव राहुल कंबोज, रमन, रोहित, अंशुल, दशरथ, तमनप्रीत, सुमित वर्मा, नदीम खान, उस्मान अली, मनीष, फतेह सिंह, रवि गौतम सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

author

Vinita Kohli

रोजगार सुरक्षा लागू न होने पर विद्युत कर्मचारियों में रोष, 18 जुलाई को पंचकूला में प्रदर्शन

Please Login to comment in the post!

you may also like