Thursday, Sep 11, 2025

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र से पहले भाजपा ने बुलाई विधायक दल की बैठक


45 views

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा में 22 अगस्त से शुरू होने वाले मानसून सत्र के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने 21 अगस्त को विधायक दल की बैठक बुला ली है। इस बैठक के संबंध में मंगलवार को सूचना जारी की गई है। दूसरी तरफ विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने भी 22 अगस्त को सत्र से पहले सुबह 11 बजे विधानसभा सचिवालय में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक बुलाई है। संभावना है कि मानसून सत्र 22 अगस्त से शुरू होकर 26 अगस्त तक चलेगा। 23 और 24 अगस्त को क्रमश: शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा।

जबकि 25 और 26 अगस्त को सदन की कार्रवाई होगी। 21 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में सत्र के दौरान विपक्ष के हमलों से निपटने और सरकार की उपलब्धियों को जोर-शोर से रखने की रणनीति तैयार की जाएगी। इसी दौरान मंगलवार की शाम विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने के लिए उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में लिए गए निर्णयों से विधान सभा सचिवालय ने सभी विधायकों और मंत्रियों को अवगत करवा दिया है। इसके साथ ही सत्र की 3 बैठकों के प्रश्नकाल के लिए ड्रा निकाल लिए गए हैं। इसके लिए कुल 60 विधायकों के प्रश्नों को सूचीबद्ध किया गया है।



विधायक दर्शक दीर्घा के लिए प्रतिदिन एक व्यक्ति का प्रवेश पास बनवा सकेंगे

विधान सभा की कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विधान भवन में मोबाइल फोन के प्रयोग की अनुमति नहीं रहेगी। विधायकों को भेजे गए दिशा-निर्देश में कहा गया है कि वे अपना फोन सुरक्षा अधिकारियों के पास जमा करवा दें या उसे साइलेंट मॉड पर रखें। सुरक्षा प्रबंधों के मद्देनजर तय किया गया है कि पूर्व स्थापित संसदीय प्रथाओं के अनुसार कोई बैग, ब्रीफकेस अथवा कोई सामग्री चैम्बर में न लेकर आएं। इस प्रकार का सामान विधान भवन के प्रवेश द्वार पर जमा करवाने का आग्रह किया गया है। विधायक दर्शक दीर्घा के लिए प्रतिदिन एक ही व्यक्ति का प्रवेश पास बनवा सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपने अतिथियों के पूरे विवरण के साथ निर्धारित फार्म विधान सभा सचिवालय को एक दिन पूर्व भेजना होगा। विधायक दर्शक दीर्घा के लिए प्रतिदिन एक ही व्यक्ति का प्रवेश पास बनवा सकेंगे। विधायकों से यह भी अपील की गई है कि वे अपने किसी भी मेहमान को उचित प्रवेश-पत्र के बिना वाहनों में न लाएं।



बेरीकेट पर सभी व्यक्तियों की होगी जांच

विधान भवन में प्रवेश से पहले बेरीकेड पर ऐसे सभी व्यक्तियों की जांच की जाएगी। विधान सभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के गनमैन और मुख्यमंत्री के पीएसओ को छोडक़र किसी भी गनमैन को विधान भवन में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। सुरक्षा प्रहरियों को हिदायत दी गई है कि वे आगन्तुकों को विधान सभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री के चैम्बर के बाहर बरामदे में आने की अनुमति न दें। आगंतुकों को सीटों की संख्या के अनुरूप दीर्घाओं में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। विधान परिसर में वाहन पार्किंग के लिए सीमित स्थान होने के कारण वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे सदस्यों और अधिकारियों को विधान भवन के गेट पर उतारकर वाहनों को ब्रिज गेट के बाहर पार्क करें  आगन्तुकों को सीटों की संख्या के अनुरूप दीर्घाओं में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। ज्यादा से ज्यादा लोगों को कार्यवाही देखने का मौका देने के लिए प्रत्येक बैठक के लिए एक घंटे के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।

author

Vinita Kohli

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र से पहले भाजपा ने बुलाई विधायक दल की बैठक

Please Login to comment in the post!

you may also like