Thursday, Sep 11, 2025

Breaking : हरियाणा के गुरुग्राम में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, 7 घर आग की चपेट में आए, इलाके में मची अफसरा-तफरी


262 views

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में सोमवार सुबह गैस सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद कच्चे घरों (झुग्गियों) में आग लग गई। ब्लास्ट की वजह से घरों की छत पर लगी लोहे की चादरें दूर जाकर गिरीं। आग इतनी तेजी से फैली की उसने पास के 7 घरों को भी चपेट में ले लिया। आग लगते ही झुग्गियों में रह रहे लोगों में अफसरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। 3 गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।



धमाके की आवाज सुनकर भागे लोग

सहायक फायर सुरक्षा अधिकारी निखिल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले रामकिशन नाम के शख्स की झुग्गी में खाना बनाते समय आग लगी थी। आग लगते ही वह भाग कर बाहर आ गया। इसी दौरान उसने शोर मचा दिया। कुछ ही मिनट में उसके LPG सिलेंडर ने आग पकड़ ली ओर उसमें धमाका हो गया। धमाके की आवाज सुनकर भगदड़ मच गई और लोग खुले स्थान की तरफ भागने लगे। धमाके से आसपास की आधा दर्जन झुग्गियों की टीन भी ध्वस्त हो गई।



फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां बुलाईं

आग की सूचना मिलने पर पहले सेक्टर 37 फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां पहुंची थीं, लेकिन आग तेजी से बढ़ गई। आग की स्थिति को देखते हुए सेक्टर-29 फायर स्टेशन से भी एक गाड़ी मंगवाई गई। फायर ब्रिगेड की तीनों टीमों द्वारा आग बुझाने का काम किया गया।



झुग्गियों में रहने वाले सभी लोग सुरक्षित

अधिकारी निखिल ने आगे बताया कि एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर लगभग काबू पा लिया गया। अब सिर्फ वहां से धुआं निकल रहा है। गर्मी के कारण पूरी तरह से आग पर काबू पाने में कुछ वक्त लगेगा। फिलहाल फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। किसी के हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है। झुग्गियों में रहने वाले सभी लोग सुरक्षित हैं।



प्रत्यक्षदर्शी बोला- ड्यूटी के लिए निकला था, तेज आवाज आई

प्रत्यक्षदर्शी सुनील कुमार ने बताया कि मैं घर से ड्यूटी के लिए निकला था। जब मेन सड़क पर पहुंचा तो अचानक तेज आवाज सुनाई दी। पीछे मुड़कर देखा तो एक झुग्गी से धुआं निकल रहा था। उसके पास में ही मेरा घर था। कुछ ही देर में आसपास की झुग्गियों में भी आग लग गई। लोगों का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। सूचना देने के कुछ समय बाद ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी। जिसके कारण बाकी झुग्गियों का बचाव हो गया। इस इलाके में 25 से 30 कच्चे घर हैं।

author

Vinita Kohli

Breaking : हरियाणा के गुरुग्राम में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, 7 घर आग की चपेट में आए, इलाके में मची अफसरा-तफरी

Please Login to comment in the post!

you may also like