- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
हरियाणा में सीईटी परीक्षा: हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के एग्जाम हो रहे हैं। आज यानी शनिवार को सीईटी के एग्जाम का पहला दिन है। यहां पहली शिफ्ट का एग्जाम 11.45 बजे खत्म हो चुका है जो कि 10 बजे शुरू हुआ। अब दूसरी शिफ्ट का पपेर शुरू हो चुका है। दूसरी शिफ्ट का पपेर 3.15 बजे शुरू हुआ जो कि शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा। एग्जाम में नकल रोकने के लिए जूते उतरवाकर चेकिंग की गई। रेवाड़ी, जींद समेत कई जिलों में एग्जाम सेंटर के बाहर महिलाएं चूड़ियां, पायल, घड़ी व धागे उतारती दिखीं। फरीदाबाद में युवती गूगल मैप से पैदल परीक्षा केंद्र पहुंची। गुरुग्राम में एग्जाम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए कॉन्स्टेबल रोहित और HKRN कर्मी कौशल MG रोड पर तैनात थे। तभी एक परीक्षार्थी की गाड़ी का टायर पंचर हो गया। वे मदद के लिए जाने लगे तो कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जींद के मोतीलाल स्कूल में सीईटी परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक मशीन को लेकर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। उनका आरोप है कि केंद्र पर केवल एक मशीन होने के कारण सुबह बायोमेट्रिक नहीं हो पाई और अब कहा जा रहा है कि उनकी बायोमेट्रिक घर पर ही होगी। हिसार की परीक्षार्थी पिंकी व अन्य ने आरोप लगाया कि भिवानी के पंडित सीताराम शास्त्री गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 5 परीक्षार्थियों को लड़कों के नाम की OMR शीट भरवाई गई। जब उन्होंने विरोध किया तो कर्मचारियों ने यही भरने को कहा। पहली शिफ्ट का पेपर देने के बाद परीक्षार्थियों ने कहा कि पेपर में करंट अफेयर्स और कंप्यूटर से जुड़े सवाल ज्यादा थे। परीक्षार्थियों ने पेपर को इजी टू मॉडरेट बताया तो कुछ ने कहा कि ऐसे सवालों की उन्हें उम्मीद नहीं थी। इसमें लाडो लक्ष्मी योजना के बजट से जुड़ा सवाल भी पूछा गया। ग्रुप C की सरकारी नौकरी के लिए यह एग्जाम 3 साल बाद दूसरी बार हो रहा है। इससे पहले 2022 में ग्रुप C और D की नौकरी के लिए CET कराया गया था।