Monday, Dec 29, 2025

दिल्ली कार धमाका: हरियाणा में ‘हाई अलर्ट’ जारी, सरकार ने दिए सीमा से सटे जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश


131 views

चंडीगढ़: दिल्ली में हुए धमाके के मद्देनजर पड़ोसी राज्य हरियाणा में सोमवार शाम ‘हाई अलर्ट’ जारी कर दिया गया और राज्य के उन जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के तहत आते हैं। दिल्ली में हुए धमाके में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले के पास एक कार में धमाका हुआ, जिससे कई वाहन जलकर खाक हो गए और कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ पी सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "दिल्ली की घटना के मद्देनजर पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध है। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस वस्तु दिखे तो तुरंत '112' (आपातकालीन हेल्पलाइन) पर सूचना दें।"  उन्होंने कहा, "सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात हैं।"


डीजीपी ने बताया कि अंतरराज्यीय सीमाओं पर वाहनों की जांच की जा रही है। सार्वजनिक परिवहन, पार्किंग क्षेत्रों, होटलों और धर्मशालाओं की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि एनसीआर जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इस बीच, एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हरियाणा सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को दिल्ली की सीमा से सटे जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों और ऐतिहासिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की जाती है। दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।


यह धमाका फरीदाबाद से एक कश्मीरी चिकित्सक के मकान से लगभग 360 किलोग्राम संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट तथा हथियारों और गोलाबारूद का जखीरा बरामद होने के कुछ घंटों बाद हुआ। 15 दिन के अभियान के बाद गिरफ्तार किए गए लोगों में कश्मीर के डॉ. मुजम्मिल गनी भी शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े एक सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए तीन चिकित्सकों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया और 2,900 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया गया। यह मॉड्यूल कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ था।

author

Vinita Kohli

दिल्ली कार धमाका: हरियाणा में ‘हाई अलर्ट’ जारी, सरकार ने दिए सीमा से सटे जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश

Please Login to comment in the post!

you may also like