Monday, Dec 29, 2025

फतेहाबाद पुलिस की जागरूकता पहल : विद्यार्थियों को दिया साइबर क्राइम, सोशल मीडिया सुरक्षा व नशा मुक्त जीवन का संदेश


26 views

टोहाना: अभियानों के तहत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ललौंदा, टोहाना (जिला फतेहाबाद) में विद्यार्थियों के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह जागरूकता कार्यक्रम थाना साइबर फतेहाबाद में तैनात महिला सहायक उपनिरीक्षक सुनीता के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए साइबर क्राइम के विभिन्न स्वरूपों, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, फर्जी कॉल व लिंक से बचाव, ऑनलाइन धोखाधड़ी से सतर्क रहने तथा व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।


इसके साथ ही महिला सहायक उपनिरीक्षक सुनीता द्वारा विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें नशे से दूर रहने, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, नियमित खेलकूद एवं सकारात्मक गतिविधियों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उसके भविष्य और परिवार पर भी गहरा नकारात्मक प्रभाव डालता है।कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और साइबर सुरक्षा व नशा मुक्ति से संबंधित विषयों को गंभीरता से समझा। फतेहाबाद पुलिस द्वारा इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों व युवाओं को सुरक्षित, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

author

Vinita Kohli

फतेहाबाद पुलिस की जागरूकता पहल : विद्यार्थियों को दिया साइबर क्राइम, सोशल मीडिया सुरक्षा व नशा मुक्त जीवन का संदेश

Please Login to comment in the post!

you may also like