Thursday, Sep 11, 2025

एंटी टेरोरिस्ट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शंडिल्य ने अमृतपाल के खिलाफ सौंपा ज्ञापन : उनके शपथ लेने के हैं खिलाफ


325 views

पंजाब : एंटी टेरोरिस्ट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शंडिल्य आज यानि वीरवार के दिन पानीपत पहुंचे। उन्होंने मदन भरद्वाज को विश्व हिंदू तख्त का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अमृतपाल की शपथ को लेकर गुस्सा जाहिर किया और पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को अमृतपाल के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। वहीं राज्यपाल ने वीरेश शंडिल्य आश्वासन दिया और गृहमंत्री अमित शाह को अमृतपाल के खिलाफ उनका ज्ञापन भिजवा दिया। साथ ही गृहमंत्री अमित शाह से इस बारे में बात करने की बात कही।  पंजाब के फ़रीदकोट और खंडूर साहिब में भारतीय सेना की स्थाई चौंकी की माँग पर भी राज्यपाल ने कहा गृह मंत्रालय से मंत्रणा  करेंगे । इसके बाद शंडिल्य ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा की 5 जुलाई को संसद भवन के बाहर अमृतपाल को काले झंडे दिखाएंगे।  शंडिल्य का कहना है की हम अमृतपाल को शपथ नहीं लेने देंगे जिसके चलते उन्होने राज्यपाल को अमृतपाल के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है।  

author

Super Admin

एंटी टेरोरिस्ट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शंडिल्य ने अमृतपाल के खिलाफ सौंपा ज्ञापन : उनके शपथ लेने के हैं खिलाफ

Please Login to comment in the post!

you may also like