Friday, Sep 12, 2025

गुरुग्राम: देशभर में लोगों से 87 करोड़ रुपये की साइबर ठगी करने के आरोप में सात लोग धरे गये


135 views

गुरुग्राम : गुरुग्राम साइबर पुलिस ने पिछले दो महीनों में जिन सात साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है उन्होंने देश भर में सैकड़ों लोगों से कथित तौर पर 87 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को इन साइबर ठगों के पास से 7.60 लाख रुपये नकद, सात मोबाइल और तीन सिम कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि ये लोग इंटरनेट पर डराने धमकाने, पीछा करने, छद्म रूप धरने और धोखाधड़ी वाली निवेश योजनाओं में शामिल रहे हैं। सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर) प्रियांशु देवान ने कहा,  देशभर में इन आरोपियों के खिलाफ कुल 10,956 शिकायतें और 399 मामले दर्ज हैं। इनमें से 22 मामले हरियाणा में दर्ज हैं, जिनमें से छह मामले गुरुग्राम के हैं।

author

Vinita Kohli

गुरुग्राम: देशभर में लोगों से 87 करोड़ रुपये की साइबर ठगी करने के आरोप में सात लोग धरे गये

Please Login to comment in the post!

you may also like