Friday, Sep 12, 2025

प्रधानमंत्री मोदी देहरादून पहुंचे, देवी गंगा के शीतकालीन निवास मुखबा में पूजा अर्चना करेंगे


113 views

देहरादून : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे, जहां वह उत्तरकाशी जिले में स्थित देवी गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में पूजा अर्चना करेंगे। यहां के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण तथा अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया। यहां से प्रधानमंत्री मुखबा-हरसिल के लिए रवाना होंगे। इस संबंध में सोशल मीडिया पर धामी ने लिखा, अपने ऊर्जावान नेतृत्व और अथक प्रयासों से देवभूमि उत्तराखंड के विकास को नयी उंचाइयों तक पहुंचाने वाले, राष्ट्र उत्थान के महासाधक, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर आज जौलीग्रांट हवाई अड्डे, देहरादून में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। प्रधानमंत्री के दौरे से एक दिन पहले उनकी अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की दो प्रमुख रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी दी थी। मुखबा-हरसिल में पूजा-अर्चना करने के बाद मोदी हरसिल में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह एक ट्रेक और बाइक रैली को भी हरी झंडी दिखाएंगे। मुखबा गंगोत्री मंदिर के रास्ते में स्थित है। हर साल सर्दियों के दौरान कपाट बंद होने के बाद देवी गंगा की मूर्ति को गंगोत्री धाम से मुखबा मंदिर लाया जाता है।

author

Vinita Kohli

प्रधानमंत्री मोदी देहरादून पहुंचे, देवी गंगा के शीतकालीन निवास मुखबा में पूजा अर्चना करेंगे

Please Login to comment in the post!

you may also like