Sunday, Sep 21, 2025

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में हरियाणा सीएम नायब सैनी : श्रद्धालुओं के लिए सरकार की ओर से विशेष व्यवस्था


236 views

चंडीगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ को लेकर हरियाणा में सुगबुगाहट शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी भी महाकुंभ में जाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने खुद इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि वह महाकुंभ में जाएंगे। इतना ही नहीं हरियाणा से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकार की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। देशभर से करोड़ों श्रद्धालु वहां जाएंगे, हरियाणा से भी जाने वाले लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण को भी महाकुंभ का निमंत्रण मिला है। यह निमंत्रण उन्हें यूपी विधानसभा के अध्यक्ष की ओर से भेजा गया है।



कल्याण होंगे यूपी के स्टेट गेस्ट 

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना की ओर से भेजे गए आमंत्रण पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के तीर्थ स्थल प्रयागराज में संगम तट पर 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस साल का महाकुंभ 12 साल बाद शुभ मुहूर्त में आयोजित होगा। यूपी विधानसभा के अध्यक्ष की ओर से कहा गया है कि अगर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण इस महाकुंभ में आते हैं तो उनका उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राजकीय अतिथि( स्टेट गेस्ट) के तौर पर स्वागत किया जाएगा।



गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय को भी आ चुका न्योता 

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने चंडीगढ़ राजभवन में राज्यमंत्री औद्योगिक विकास जसवंत सिंह सैनी के साथ हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की। संगम पर 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने जा रहे महाकुंभ का निमंत्रण दिया। मंत्री नंदी ने राज्यपाल से मुलाकात के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी सरकार ने विरासत के साथ विकास के मंत्र को अपनाया है। महाकुंभ भारत की समृद्ध विरासत एवं परंपरा का शाश्वत प्रतीक है।



चंडीगढ़ में महाकुंभ के लिए रोड शो

हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में नागरिक, धार्मिक संगठनों और सांस्कृतिक समूहों के प्रतिनिधि शामिल हुए। यह रोड शो भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिक परंपराओं और महाकुंभ के महत्व को लोगों तक पहुंचाने का एक प्रभावी माध्यम बना। मंत्री नंदी ने कहा कि लोगों को महाकुंभ के बारे में जागरूक करने और उन्हें आमंत्रित करने के उद्देश्य से ये कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

author

Vinita Kohli

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में हरियाणा सीएम नायब सैनी : श्रद्धालुओं के लिए सरकार की ओर से विशेष व्यवस्था

Please Login to comment in the post!

you may also like