- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
यमुनानगर: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताए गए विकसित भारत के चार स्तंभ युवा, अन्नदाता, महिला और गरीब को सशक्त बनाने की दिशा में हरियाणा सरकार ने अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार साल 2047 तक विकसित भारत के संकल्प के साथ एक विकसित हरियाणा का स्पष्ट रोडमैप लेकर आगे बढ़ रही है। विज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के परिजनों, बुजुर्गों, बच्चों और गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उपस्थित बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए दस लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने व 16 अगस्त को स्कूलों में अवकाश की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव ने आतंकवाद को उसकी ही जमीन पर जवाब दिया है।
दुनिया को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देश की आत्मा को झकझोरने वाला बताया और कहा कि भारतीय सेना ने हमेशा दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया है। विज ने बताया कि अक्टूबर 2014 से जून 2025 तक राज्य सरकार ने 410 शहीदों के आश्रितों को अनुकंपा पर सरकारी नौकरी दी है। उन्होंने कहा कि नौजवानों को सेना में भर्ती की तैयारी हेतु यमुनानगर, चरखी दादरी और हिसार में सशस्त्र बल तैयारी संस्थान खोले जा रहे हैं, जबकि अंबाला छावनी में आजादी की पहली लड़ाई का शहीद स्मारक बनाया जा रहा है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि भारत 11 वर्ष पूर्व 14वें स्थान पर था और आज चैथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जो जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचने की ओर अग्रसर है। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना जैसी योजनाओं को करोड़ों भारतीयों के जीवन स्तर में सुधार का प्रमाण बताया। उन्होंने राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक की प्रथा का अंत और अनुच्छेद 370 व 35-ए हटाकर जम्मू-कश्मीर को अखंड भारत में शामिल करने को ऐतिहासिक कदम बताया।
विज ने कहा कि ‘म्हारा गांव जगमग गांव’ योजना के तहत गांवों में 24 घंटे बिजली पहुंचाई जा रही है। अब तक 1.80 लाख युवाओं को ‘‘बिना पर्ची, बिना खर्ची’’ की नीति से नौकरी दी गई है। नशा मुक्ति अभियान से लाखों युवाओं को नई दिशा मिली है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ‘लाडो सखी’ और ‘ड्रोन दीदी’ जैसी योजनाओं से दो लाख से अधिक महिलाएं आत्मनिर्भर बनी हैं। सस्ती गैस योजना और पंचायतों में पचास प्रतिशत प्रतिनिधित्व से भी महिलाओं को सीधा लाभ मिला है। किसानों के हित में सरकार ने सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद, आबियाने की समाप्ति, फसल मुआवजे में 15,465 करोड़ रुपए का भुगतान और पीएम किसान सम्मान निधि से 7,000 करोड़ रूपये का सीधा लाभ उपलब्ध करवाया है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 10 नए आईएमटी स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें खरखौदा का मारुति प्लांट युवाओं के लिए हजारों रोजगार के अवसर लेकर आएगा। अंबाला छावनी में नया हवाई अड्डा लगभग तैयार है और जल्द ही यहां से उड़ानें शुरू होंगी।
हिसार एयरपोर्ट को हरियाणा का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बताते हुए उन्होंने कहा कि यह राज्य को औद्योगिक और आर्थिक विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। कार्यक्रम के अंत में अनिल विज ने लोगों से आह्वान किया कि हम सब संकल्प लें कि हर चुनौती में देश की गरिमा, अखंडता और स्वतंत्रता की रक्षा करेंगे। यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल, नगर निगम आयुक्त अखिल पिलानी, एडीसी नवीन आहूजा, एसडीएम जगाधरी विश्वनाथ, सीटीएम पीयूष गुप्ता, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र चैधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, नेता कपिल विज सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।