Saturday, Sep 20, 2025

Haryana News : परीक्षा-पे-चर्चा में आनलाइन प्रतियोगिता पंजीकरण में शिक्षक नहीं दिखा रहे दिलचस्पी


263 views

चंडीगढ़ : वार्षिक परीक्षाओं में विद्यार्थियों को सफलता का मंत्र देने के लिए हर वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा-पे-चर्चा करते हैं। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में भी प्रधानमंत्री परीक्षा-पे-चर्चा के दौरान विद्यार्थियों से सीधा संवाद करेंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेशभर से विद्यार्थी व उनके अभिभावकों के साथ अध्यापकों को आनलाइन प्रतियोगिता में पंजीकरण करने की मुहिम शुरू की थी। मगर अध्यापक परीक्षा-पे-चर्चा के दौरान आनलाइन प्रतियोगिता में पंजीकरण के लिए दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। लिहाजा, अध्यापकों की उदासीनता पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने नाराजगी जाहिर की है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा अधिकारी व मौलिक शिक्षा अधिकारियों को फटकार लगाते हुए हिदायत दी है कि आनलाइन प्रतियोगिता में अधिकतम प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाए। जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखे पत्र में हिदायत दी है कि आनलाइन प्रतियोगिता के लिए अपने अधीनस्थ उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (सरकारी व निजी) के विद्यालय मुखियाओं को निर्देश दिए जाएं कि वे अपनी कक्षा में बनाए गए वाट्सअप ग्रुप में परीक्षा-पे-चर्चा की जानकारी साझा करें और विद्यार्थी व उनके अभिभावकों तथा अध्यापकों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करें। बता दें कि परीक्षा-पे-चर्चा को लेकर आनलाइन प्रतियोगिता में पंजीकरण कराने को लेकर 23 दिसंबर 2024 को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए गए थे। बता दें कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा अध्यापकों के लिए आनलाइन प्रतियोगिता करवाई जा रही है। प्रतियोगिता में चयन विद्यार्थी व उनके अभिभावकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद करने और सवाल पूछने का मौका मिलेगा।




गुगल लिंक के जरिये ग्रुप रजिस्ट्रेशन करवाएं

जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अध्यापकों को निर्देश करें, जिन विद्यार्थियों के पास मोबाइल एक्सेस नहीं है, उनका गुगल लिंक पर ग्रुप रजिस्ट्रेशन करवाएं। विद्यालय की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर भी रजिस्ट्रेशन लिंक पोस्ट किया जाएगा। सभी अध्यापक जो कक्षा 6 से 12 पढ़ाते हैं, उनका रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से कराया जाए। निर्देश जारी किए गए हैं कि कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।

author

Vinita Kohli

Haryana News : परीक्षा-पे-चर्चा में आनलाइन प्रतियोगिता पंजीकरण में शिक्षक नहीं दिखा रहे दिलचस्पी

Please Login to comment in the post!

you may also like