Saturday, Sep 20, 2025

अमेरिका विमान हादसा: सदर्न कैलिफोर्निया में विमान दुर्घटना में दो लोगों की मौत, 18 लोग घायल


263 views

फुलर्टन (अमेरिका): अमेरिका के ‘सदर्न कैलिफोर्निया’ में बृहस्पतिवार को एक विमान एक व्यावसायिक इमारत की छत से टकरा गया जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। फुलर्टन पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने बताया कि पुलिस को बृहस्पतिवार को अपराह्न दो बजकर नौ मिनट पर फुलर्टन के ऑरेंज काउंटी शहर में हुई इस दुर्घटना के बारे में सूचना मिली। वेल्स ने बताया कि मौके पर पहुंचे अग्निशमन के कर्मियों और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पा लिया है तथा आसपास के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी खाली कराया गया है।



आग से एक गोदाम को नुकसान पहुंचा है। ऐसा प्रतीत होता है कि गोदाम में सिलाई मशीन और कपड़े रखे थे। पुलिस ने बताया कि 10 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जबकि आठ लोगों का घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार किया गया। वेल्स ने बताया कि दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वेल्स ने बताया कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि घायल हुए लोग विमान में सवार थे या इमारत में मौजूद थे।

author

Tanya Chand

अमेरिका विमान हादसा: सदर्न कैलिफोर्निया में विमान दुर्घटना में दो लोगों की मौत, 18 लोग घायल

Please Login to comment in the post!

you may also like