Wednesday, Oct 29, 2025

हरियाणा: विपक्षी दलों का आरोप, उर्वरकों की कमी से जूझ रहे किसानों के साथ ‘अपराधियों’ जैसा व्यवहार


16 views

चंडीगढ़: हरियाणा में विपक्षी दल कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य में किसान उर्वरकों की कमी से जूझ रहे हैं और उनके साथ “अपराधियों” जैसा व्यवहार किया जा रहा है, क्योंकि जब वे उर्वरक लेने पहुंच रहे हैं, तो अधिकारी उनके हाथों पर मुहर लगा रहे हैं। हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला तथा इनेलो अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने आरोप लगाया कि किसानों के साथ ऐसा व्यवहार कर उन्होंने जले पर नमक छिड़कने का काम किया है।


सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, “उर्वरक की गंभीर कमी के कारण पहले से ही संघर्ष कर रहे किसानों की मदद करने के बजाय, भाजपा सरकार ने अब एक शर्मनाक प्रथा शुरू कर दी है - किसानों के हाथों पर इस तरह मुहर लगाना, जैसे कि वे अपराधी हों।” वहीं, चौटाला ने एक अन्य बयान में दावा किया कि एक आधार कार्ड के बदले केवल दो बोरी डीएपी खाद दी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के हाथों पर मुहर लगाई जा रही है, जिससे “उन्हें अपराधी जैसा महसूस हो रहा है।”

author

Vinita Kohli

हरियाणा: विपक्षी दलों का आरोप, उर्वरकों की कमी से जूझ रहे किसानों के साथ ‘अपराधियों’ जैसा व्यवहार

Please Login to comment in the post!

you may also like