Wednesday, Nov 5, 2025

हरियाणा: गुरुपर्व के अवसर पर भक्ति और उत्साह से सराबोर हुआ रिवरसाइड डी ए वी का प्रांगण


16 views

अंबाला: ​सिखों के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व (गुरुपर्व) के शुभ अवसर पर, रिवरसाइड डी ए वी पब्लिक स्कूल, अंबाला छावनी में भक्ति और उल्लास से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विशेष प्रार्थना सभा से हुई, जहाँ विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने मधुर शब्द कीर्तन की प्रस्तुति दी, जिससे संपूर्ण वातावरण गुरुबाणी के आध्यात्मिक बोलों से गूंज उठा। बच्चों ने अपने वक्तव्य में गुरु नानक देव जी के जीवन दर्शन एवं  उनकी शिक्षाओं से सीख लेकर आगे बढ़ने का संदेश दिया।


इस अवसर पर, श्रद्धा और अनुशासन का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय परिसर में छात्रों और शिक्षकों ने अत्यंत भक्तिभाव से गुरुबाणी का जाप करते हुए 'प्रभात फेरी' निकाली, जिसने शैक्षणिक माहौल में पवित्रता और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया। प्रधानाचार्य डॉ.सीमा दत्त ने सभी को गुरुपर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और कहा कि गुरु पर्व केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि 'नैतिक मूल्यों की पाठशाला' है। उन्होंने बच्चों से गुरु नानक देव जी के मूल मंत्र 'किरत करो, नाम जपो और वंड छको' के महान सिद्धांतों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा लेने का आह्वान किया, ताकि वे इन सार्वभौमिक गुणों को अपनाकर एक ज़िम्मेदार और संवेदनशील नागरिक बन सकें। 'अरदास' के बाद, सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इसके साथ ही इस भव्य आयोजन का समापन हुआ।

author

Vinita Kohli

हरियाणा: गुरुपर्व के अवसर पर भक्ति और उत्साह से सराबोर हुआ रिवरसाइड डी ए वी का प्रांगण

Please Login to comment in the post!

you may also like