- by Vinita Kohli
- Nov, 19, 2025 07:46
गुरदासपुर: पंजाब जिले के गुरदासपुर जिले में घनी धुंध के चलते एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक ने अपनी जान गंवा दी। यहां दीनानगर-बहरामपुर रोड पर गांव अवांखा के पास घने कोहरे के कारण एक परिवार की कार एक्सीडेंट में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कार एक्सीडेंट में मरने वाले की पहचान रंगहारपिंडी निवासी राजपाल सिंह के रूप में हुई है, जबकि घायलों में मृतक राजपाल सिंह का बेटा सौरव सलारिया और बहू भारती सलारिया शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 12:30 बजे रंगहारपिंडी निवासी सौरव सलारिया के 2 साल के बेटे की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उनकी पत्नी भारती और पिता राजपाल सिंह क्रेटा कार से अपने गांव रंगहारपिंडी से दीनानगर की ओर आ रहे थे।
इसी दौरान जब उनकी कार गांव अवांखा के पास तार फैक्ट्री के पास पहुंची तो घने कोहरे के कारण कार का बैलेंस बिगड़ गया और बेकाबू कार एक जिम की दीवार से टकरा गई। हादसे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आस-पास के घरों के लोगों ने घायल राजपाल सिंह, सौरव सलारिया और भारती सलारिया को इलाज के लिए पठानकोट के एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही राजपाल सिंह की मौत हो गई, जबकि सौरव सलारिया को गंभीर चोटें आने के कारण इलाज के लिए अमृतसर भेजा गया है।