Friday, Oct 3, 2025

श्रम कल्याण के लिए ब्लाक स्तर पर स्थापित होंगे हेल्प डेस्क : अनिल विज


170 views

चंडीगढ़ : श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में भवन व अन्य सन्निर्माण के कार्य से जुडे श्रमिकों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतू पूरे प्रदेश में मण्डल स्तर (ब्लॉक स्तर) पर हेल्प-डेस्क स्थापित किए जाएंगें। इस संबंध में एक प्रस्ताव को अनिल विज, जो हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन भी है, ने अपनी अनुमति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि राज्य में भवन निर्माण में लगे श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए इन हेल्प-डेस्क को ब्लॉक स्तर पर स्थापित किया जाएगा, जो वन स्टॉप सेंटर के रूप में कार्य करेंगें। इन हैल्प डेस्कों पर श्रमिकों के पंजीकरण, विभिन्न योजनाओं के लाभ लेने हेतू सहायता, श्रमिकों को जागरूक करना और भवन निर्माण में कार्यरत श्रमिकों की समस्याओं के निवारण के रूप में कार्य होगा।

विज ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा इन हेल्प डेस्क सेंटरों के माध्यम से भवन निर्माण से जुडे श्रमिकों हेतू संचालित कल्याणकारी योजनाओं के आवेदनों के प्रंसस्करण में तेज़ी और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा, विभाग का वर्तमान ध्यान कनेक्ट पॉइंट्स और सेवा वितरण बिंदुओं की जमीनी स्तर की भागीदारी को भी बढाना है। इसीलिए मण्डल स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगें। श्रम मंत्री ने बताया कि इन हेल्प डेस्क सेंटर में एसिंसटेंट वेलफेयर आफिसर, जिला हैल्प डेस्क में सुविधाओं के लिए स्टाफ, आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर इत्यादि मुहैया करवाया जाएगा।  उन्होंने बताया कि मकान की खरीद/निर्माण हेतु ब्याज मुक्त ऋण 2 लाख रुपये तक और मुख्यमंत्री पंजीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत 1,100 रुपये की राशि श्रमिकों को दी जाती है।

author

Vinita Kohli

श्रम कल्याण के लिए ब्लाक स्तर पर स्थापित होंगे हेल्प डेस्क : अनिल विज

Please Login to comment in the post!

you may also like