Friday, Oct 3, 2025

हरियाणा में ग्रुप सी की आठ हजार भर्तियां वापस: सबसे अधिक पुलिस विभाग के 5600 पद, सरकार ने जारी की विभागों की सूची


312 views

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने ग्रुप सी करीब आठ हजार भर्तियों को रद्द कर दिया है। सरकार द्वारा इन भर्तियों के संबंध में जारी किए गए विज्ञापनों को वापस ले लिया गया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी की मंजूरी के बाद मुख्य सचिव ने इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है। सरकार की ओर से दो दिन पहले ही हरियाणा पुलिस में 5600 पुरुष एवं महिला कॉन्स्टेबल भर्ती का विज्ञापन रद्द कर दिया था। सरकार की ओर से हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को भर्ती विज्ञापन वापस लेने की मंजूरी दे दी थी। आयोग अब इस पुलिस भर्ती के लिए सीईटी-2025 के बाद नया नोटिफिकेशन निकालने की तैयारी कर रहा है। सरकार ने पुराने आवेदकों को नए विज्ञापन में मौका देने का फैसला किया है। अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग कभी भी इन विज्ञापित पदों को वापस लेने का नोटिस जारी कर सकता है।

इस बीच बुधवार को इंडियन रिजर्व बटालियन के 66, स्टेनोग्राफी से जुड़े 1592 और कई अन्य विभागों के पद पर जारी विज्ञापन वापस ले लिया गया है। सरकार की तरफ से ग्रुप सी के फॉरेस्टर के 65, ड्राफ्ट मैन सिविल के 367, नेटवर्क अस्सिटेंट के 16, ऑटो डीजल मैकेनिक के 319, फिटर/एक्सप्रेस के 180, ड्राफ्टमैन इलेक्ट्रिकल के 08, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल के 04, अस्सिटेंट आर्कियोलॉजिस्ट के 10, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के 24, स्टेनोग्राफर 1075, स्टेनोग्राफर इंग्लिश के 517, स्टेनो टाइपिस्ट हिंदी के 246, अस्सिटेंट ड्राफ्टमैन सिविल के 156 पदों पर भर्तियों को वापस लिया गया है।



यह भर्तियां नहीं होंगी वापस

हरियाणा सरकार ने ग्रुप-सी की कुछ भर्तियों को वापस नहीं करने का फैसला किया है। सरकार ने इन्हें वापस लेने की अनुमति वापस ले ली है। इनमें ग्रुप 25 के सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट के 69 पद, ग्रुप 7 की फॉरेस्ट रेंजर के 57 पद ग्रुप 45 की डिप्टी रेंजर के 06 पद शामिल हैं।



डीएचबीवीएन में होगी 6239 पदों पर भर्ती

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) में ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के 6 हजार 239 पदों पर भर्ती होगी। निगम में इन दोनों वर्गों के कुल 8 हजार 176 पद खाली हैं। इनमें से 1506 पदों को प्रमोशन के जरिये भरा जाएगा। बाकी पदों पर सीधी भर्ती होगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा ग्रुप-सी के पदों के लिए सीईटी (कॉमन पात्रता परीक्षा) के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। 13 लाख 40 हजार से अधिक युवाओं ने ग्रुप-सी के सीईटी एग्जाम के लिए आवेदन किया है। अब आयोग द्वारा एग्जाम की डेट घोषित की जाएगी। हरियाणा में पूर्व की मनोहर सरकार के समय ही ग्रुप-सी और ग्रुप-डी पदों के लिए सीईटी अनिवार्य किया गया था। साथ ही, इन पदों के लिए इंटरव्यू सिस्टम भी खत्म किया जा चुका है। इसी बीच दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने खाली पदों पर भर्ती करने के लिए ब्यौरा चयन आयोग को भेज दिया है।

ग्रुप-सी के सीईटी एग्जाम होने के साथ ही कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप-सी के पदों को भरने के लिए आवेदन जारी किए जाएंगे। पहले से जिन पदों के लिए विज्ञापन जारी हो चुके हैं, उनकी भर्ती भी अब सीईटी एग्जाम के नतीजांे के बाद ही होगी। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने ग्रुप-सी यानी तृतीय श्रेणी के कुल 15 हजार 907 स्वीकृत पदों में से 7 हजार 706 खाली पदों का ब्यौरा आयोग के पास भेजा है। इनमें से 6 हजार 225 पदों पर सीधी भर्ती होगी और 1506 पदों को निगम प्रमोशन के जरिये भरेगा।

author

Vinita Kohli

हरियाणा में ग्रुप सी की आठ हजार भर्तियां वापस: सबसे अधिक पुलिस विभाग के 5600 पद, सरकार ने जारी की विभागों की सूची

Please Login to comment in the post!

you may also like