- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश की सभी सड़कों की मरम्मत की जाएगी और अगले छह महीनों में सभी सड़कों के काम पूरे होंगे। इसके बाद प्रदेश में एक भी ऐसी सड़क नहीं बचेगी, जो टूटी हुई होगी। विधायकों द्वारा बजट सत्र के दौरान सड़कों के निर्माण व मरम्मत को लेकर उठाई जा रही मांग के बीच बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान सीएम ने यह ऐलान किया। बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदूराज नरवाल ने उनके हलके के गांवों में मार्केटिंग बोर्ड की सड़कों का मुद्दा उठाया। नरवाल ने कहा कि उनके यहां दर्जनों की संख्या में ऐसी सड़कें हैं, जो पूरी तरह से खत्म हो चुकी हैं। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बरोदा हलके की सड़कों की मरम्मत के लिए दी गई मंजूरियों का जिक्र किया। इस पर भी जब नरवाल संतुष्ट नहीं हुए तो सीएम ने यह घोषणा की। सीएम की छह माह में सभी सड़कों की मरम्मत की घोषणा के बाद कांग्रेस के कई विधायक अपनी सीटों से खड़े हुए। स्पीकर ने उन्हें बैठा दिया। इस दौरान शोर-शराबा भी काफी हो रहा था। बाद में कांग्रेसियों की ओर से आवाज सुनाई पड़ी कि वे तो मुख्यमंत्री का धन्यवाद करने के लिए उठे थे। भाजपा विधायकों ने भी मुख्यमंत्री की इस घोषणा का मेजें थपथपा कर स्वागत किया।
हरियाणा के किसानों के 34 करोड़ देने को नायब ने धामी को लिखी चिट्ठी
उत्तराखंड स्थित इकबालपुर चीनी मिल आठ साल से हरियाणा के गन्ना किसानों के 34 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं कर रही। अब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किसानों को तुरंत भुगतान कराने और भुगतान में देरी के कारणों की जांच कराने का अनुरोध किया है। पिछले साल 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ चंडीगढ़ में हुई बैठक में भाकियू (चढ़ूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने यह मुद्दा उठाया था। इकबालपुर चीनी मिल पर हरियाणा के गन्ना किसानों का वर्ष 2017–18 का लगभग 34 करोड़ रुपये बकाया हैं। बकाया राशि को लेकर किसान लगातार धरने-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक मामले में कोई हल नहीं निकला। मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा मामले में संज्ञान लेने और उत्तराखंड के सीएम को पत्र लिखने के बाद जल्द कोई समाधान होने की उम्मीद जगी है। किसानों के गन्ने की बकाया राशि जारी करने को लेकर लिखे पत्र में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि इकबालपुर चीनी मिल उत्तराखंड में हरियाणा के गन्ना किसानों का वर्ष 2017–18 का लगभग 34 करोड़ रुपये बकाया हैं। भुगतान में देरी होने से उन किसानों को परेशानी हो रही है, जो अपनी आजीविका के लिए इन निधियों पर निर्भर हैं। इकबालपुर चीनी मिल दोबारा हरियाणा के किसानों को गन्ना की बकाया राशि के भुगतान में देरी के कारणों की जांच कराए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री प्रभावित किसानों को बकाया राशि का तत्काल भुगतान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दे।