- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
चंडीगढ़ : खेल, युवा उद्यमिता कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने बुधवार देर रात भारत सरकार व सशस्त्र सेनाओं द्वारा ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत पाकिस्तान के विभिन्न आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक करने पर भारतीय सेना को बधाई दी। जिस तरह आतंकियों ने पहलगाम में कायराना हरकत की थी उसका भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब। मंत्री गौरव गौतम ने कहा जिन कायर आतंकवादियों ने हमारी बहन बेटियों के सिंदूर को उजाड़ने का काम किया, हमारी सेना ने उनको उजाड़ने का काम किया। भारतीय सेना की सराहना करते हुए खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से भारत पर हमला करने की हिमाकत करता है तो नक्शे से पाकिस्तान गायब हो जाएगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के जरिए पाकिस्तान से लिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने जो पराक्रम दिखाया है, वह अभूतपूर्व है। पाकिस्तान से लिया गया यह बदला पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है, इससे मृतकों की दिवंगत आत्मा को शांति मिलेगी।
उन्होंने इसे देश के लिए गर्व का पल बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब आतंकवादियों को ईंट का जवाब पत्थर से मिलेगा। उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए बुधवार देर रात पाकिस्तान में विभिन्न आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें गिराई। खेल मंत्री ने गौरव गौतम ने कहा कि यह भारत सरकार व हमारी सशस्त्र सेनाओं द्वारा उठाया गया एक बेहद साहसिक और निर्णायक कदम है। यह केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की नई सुरक्षा नीति का प्रतीक है, जिसमें अब आतंकी हमलों का जवाब सटीक और प्रभावशाली तरीके से दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि भारत अब न केवल अपनी सीमाओं की रक्षा में सक्षम है, बल्कि किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। देश की सेनाओं ने जो साहस और धैर्य दिखाया है,वह हर भारतीय को गर्व करने का अवसर देता है।ऑपरेशन सिन्दूर के जरिए दुनिया को यह स्पष्ट संदेश गया है कि भारत अब सहनशील नहीं, बल्कि सक्षम और सजग राष्ट्र है जो शांति चाहता है, लेकिन अगर मजबूर किया गया तो करारा जवाब देने से भी पीछे नहीं हटता।