Thursday, Oct 30, 2025

Punjab News : पंजाब के अमृतसर में 3 गांवों में रात में गिरीं मिसाइलें, 7 मिनट में 6 धमाके हुए, पंजाब पुलिस की छुटि्टयां रद्द


1.2K views

अमृतसर : भारत के पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद पंजाब के अमृतसर में मिसाइल गिरी मिली हैं। यह मिसाइल अमृतसर के 3 गांवों में गिरी मिलीं। अमृतसर ग्रामीण के SSP मनिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इसकी जानकारी आर्मी को दे दी गई है। उनकी टीम को बुलाया गया है। वही बता सकते हैं कि ये क्या चीज हैं। यह मिसाइल गांव दुधाला, जेठूवाल और पंधेर गांव में मिली हैं। जिसके बाद अमृतसर में ब्लैकआउट भी किया गया। उधर, पंजाब पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक कैंसिल कर दी गई हैं। बीते कल गृह मंत्री की हुई मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया। गांवों में मिसाइल के बारे में दैनिक भास्कर ने एयरफोर्स से जुड़े रहे 2 डिफेंस एक्सपर्ट से बात की। उन्होंने कहा कि यह मिसाइल ही हैं, जिसे भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों की सेना यूज करती हैं। ऐसी संभावना हो सकती है कि पाकिस्तान की तरफ से इनसे अटैक किया गया, लेकिन भारत के एंटी मिसाइल सिस्टम ने इन्हें आसमान में ही न्यूट्रीलाइज कर दिया। यह मिसाइल एक्सप्लोड नहीं हुईं यानी फटी नहीं हैं।



7 मिनट के भीतर 6 बार ब्लास्ट की आवाज आई

यह भी माना जा रहा है कि बुधवार-गुरुवार रात 1:02 बजे से लेकर 1:09 बजे के बीच अमृतसर में 7 मिनट के भीतर 6 बार जो धमाकों की आवाज आई, वह इन्हीं पर कार्रवाई के दौरान आई हों। इस दौरान अमृतसर में तुरंत ब्लैकआउट भी किया गया। हालांकि अमृतसर पुलिस ने इसे सोनिक साउंड बताया है।



पुलिस कमिश्नर बोले- सोनिक साउंड

अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि ये सोनिक साउंड हो सकती है। घबराने की जरूरत नहीं है। ग्राउंड पर सब चेक करवाया गया है, किसी भी तरह के हमले की पुष्टि नहीं है। सोनिक साउंड एक तेज धमाके जैसी आवाज होती है। विमान की तेज गति से ये आवाज हो सकती है। पुलिस कमिश्नर जिस सोनिक साउंड की बात करते हैं वह तब सुनाई देती है जब किसी विमान या चीज की ध्वनि की गति लगभग 1225 किमी प्रति घंटा से तेज होती है। आमतौर पर यह फाइटर जेट्स के कारण होती है।



आधी रात को दोबारा ब्लैकआउट किया

स्थानीय लोगों अक्षय, रॉबिन, सरवन सिंह, विशाल शर्मा ने बताया कि यह आवाज बहुत तेज थीं, जिससे लोग डर गए। रात ही अमृतसर में 10.30 से 11 बजे तक ब्लैकआउट किया गया, लेकिन इससे 3 घंटे बाद रात 1.56 बजे दोबारा से पूरे शहर में ब्लैकआउट कर दिया गया। ये ब्लैकआउट करीब ढाई घंटे तक रहा। अलसुबह 4.30 बजे लाइट वापस आई।



DC बोलीं- घर पर रहें, घबराएं नहीं

शहर में किसी तरह का पैनिक ना हो, इसे देखते हुए DC साक्षी साहनी ने संदेश सर्कुलेट करवाया। उन्होंने कहा कि बहुत सतर्कता बरतते हुए अमृतसर जिला प्रशासन ने दोबारा ब्लैकआउट अभ्यास शुरू कर दिया है। कृपया घर पर रहें, घबराएं नहीं। अपने घर के बाहर इकट्ठा न हों। अपने घर के बाहर की लाइटें बंद रखें।

author

Vinita Kohli

Punjab News : पंजाब के अमृतसर में 3 गांवों में रात में गिरीं मिसाइलें, 7 मिनट में 6 धमाके हुए, पंजाब पुलिस की छुटि्टयां रद्द

Please Login to comment in the post!

you may also like