Sunday, Sep 21, 2025

हरियाणा के खनौरी बॉर्डर व टोहाना में महापंचायत : डल्लेवाल को किसानों से बात करने के लिए खनौरी बार्डर पर लाया गया


340 views

खनौरी बार्डर/टोहाना : किसानों की आज 2 महापंचायतें हो रही हैं। एक खनौरी बॉर्डर पर तो दूसरी हरियाणा के टोहाना में हो रही है। टोहाना में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन को केंद्र चला रहा है। केंद्र इस आंदोलन को लंबा खींचना चाहता है। मैं डल्लेवाल से मिलने पहुंचा था। किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 40 दिन से भूख हड़ताल पर हैं। उन्होंने देशभर के किसानों से बातचीत के लिए खनौरी बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की थी। डल्लेवाल मंच पर आकर किसानों को संबोधित भी करेंगे। थोड़ी देर में डल्लेवाल को एंबुलेंस में मंच पर लाया जाएगा। इससे पहले बरनाला-मोगा नेशनल हाईवे पर जेल के पास किसानों से भरी बस की ट्रक से टक्कर हो गई। यह बस मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह के गांव डल्लेवाल से आई थी, जो खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत के लिए जा रही थी। कई किसान गंभीर घायल हुए हैं। उन्हें बरनाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


दूसरी ओर किसानों की महापंचायत को देखते हुए हरियाणा पुलिस अलर्ट है। बॉर्डर पर महापंचायत में जाने वालों को रोका जा रहा है। इसके साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वाले कैमरे लगाए गए हैं, जो फेस रीड कर सकते हैं। इसके साथ रोडवेज और पुलिस की करीब 20 बसें खड़ी हैं। 5 एंबुलेंस और व्रज वाहन भी यहां तैनात किए गए हैं। जींद में बीएनएस की धारा 163 (पूर्व में आईपीसी की धारा 144) लागू की गई है। इसके साथ पुलिस और अर्धसैनिक बलों की 21 कंपनियां तैनात की गई हैं। जो हर आने जाने वाले व्यक्ति पर नजर रख रही हैं। किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए यहां 21 डीएसपी भी ड्यूटी पर रहेंगे। हरियाणा पुलिस ने नरवाना से गढ़ी और पंजाब जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया है।

author

Vinita Kohli

हरियाणा के खनौरी बॉर्डर व टोहाना में महापंचायत : डल्लेवाल को किसानों से बात करने के लिए खनौरी बार्डर पर लाया गया

Please Login to comment in the post!

you may also like