- by Vinita Kohli
- Jan, 04, 2025 10:37
बरनाला: जिला बरनाला के गाँव सेखा से कई दिनों से लापता एक महिला और उसके दो बच्चों की तलाश में जुटी बरनाला पुलिस ने आखिरकार सरहिंद नहर से माँ और बेटी के शव को बरामद कर लिया है। जबकि बेटे के शव की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इस मामले के संबंध में एसएसपी बरनाला मोहम्मद सरफराज आलम आज 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मामले का खुलासा करेंगे।
सेखा गाँव के ही एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूत्रों के अनुसार, इस संबंध में सेखा गाँव के ही एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिससे इस मामले के संबंध में गहराई से जांच की जा रही है। मृतक महिला के भाई राजविंदर राजू निवासी भदौड़ ने अपनी बहन और 2 बच्चों सहित लापता होने की दरख्वास्त सदर थाना बरनाला में दी थी। ग़ौर हो कि यह महिला दोनों बच्चों सहित 28 अक्टूबर से लापता थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए बरनाला पुलिस ने एक हफ्ते में इस मामले की छानबीन करते हुए मंगलवार को सरहिंद नहर से माँ और बेटी के शव को बरामद किया है। मृतक महिला के भाई के बयानों पर बरनाला पुलिस ने मामला दर्ज करके लापता बेटे की तलाश के लिए टीमें बना दी हैं।
सेखा गाँव के व्यक्ति ने वीडियो की थी वायरल
गाँव सेखा के एक व्यक्ति कुलवंत सिंह कांती ने पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया से लाइव होकर वीडियो अपलोड किए थे जिसमें उसने पुलिस, गाँव वालों या मृतकों के वारिसों को शायद गुमराह करने की कोशिश की थी या अपना पक्ष रखा था। यह पुलिस जांच के बाद ही सच सामने आएगा। लेकिन गांव के कुछ मोहतबर (माननीय/असरदार) व्यक्तियों ने बताया कि इस कुलवंत सिंह कांती का मृतक के घर आना-जाना था। जिसका वह अपने वीडियो में भी हवाला दे रहा है कि मुझसे भदौड़ के व्यक्ति मृतक महिला के घर की चाबियों की माँग कर रहे थे और मुझ पर उन्हें अगवा करने या मारने के आरोप लगा रहे हैं। जिसके कारण वह खुद आत्महत्या (खुदकुशी) करने जा रहा है।
इसी तरह एक और वीडियो में ज़िक्र किया है कि गाँव कुंबड़वाल के किसी व्यक्ति ने उसके लड़के को विदेश भेजने के लिए अपनी लड़की का विवाह उसके बेटे के साथ किया था। जिस पर 30 लाख रुपये लगे थे, लेकिन वह लड़की मेरे लड़के को विदेश नहीं लेकर गई। कुलवंत सिंह के अनुसार उस संबंध में 30 लाख रुपये में समझौता हुआ था। जिसमें से 18 लाख रुपये वापस दे दिए गए और 12 लाख रुपये से मुकर गए हैं। उनका ज़िक्र भी वह वीडियो में शायद पुलिस को गुमराह करने के लिए कर रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले कुलवंत सिंह पर ही नहीं, बल्कि पुलिस के शक पर और गाँव के लोगों द्वारा अवैध संबंधों (नाजायज संबंधों) पर भी उंगली उठाई जा रही है।