Sunday, Sep 21, 2025

नए जिले, तहसील, सब-तहसील के पुर्नगठन के संबंध में बैठक 4 कल : विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार करेंगे बैठक की अध्यक्षता


169 views

चंडीगढ़ : हरियाणा में प्रशासनिक ईकाई जैसे मंडल, जिला, उपमंडल, तहसील, सब-तहसील, ब्लॉक्स, पंचायत और पंचायत समितियों के पुर्नगठन के संबंध में हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में गठित मंत्री समूह की सब कमेटी की बैठक 4 फरवरी को हरियाणा सिविल सचिवालय की चौथी मंजिल पर होगी। बैठक में सदस्य के रूप में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा भी उपस्थित रहेंगे। कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में गठित मंत्री समूह की सब कमेटी की पिछली बैठक में चार महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे। जिसमें महेंद्रगढ़ जिले के मंडोला गांव को उप तहसील सतनाली में और जिला रेवाड़ी के गांव बरेली कलां को उप-तहसील पाल्हावास से निकालकर तहसील रेवाड़ी में शामिल किया गया। इसी प्रकार जिला यमुनानगर के गांव गुन्दियाना को तहसील रादौर से निकालकर उप-तहसील सरस्वतीनगर में, फरीदाबाद के सैक्टर 15, 15 ए, सैक्टर 16 ए को तहसील बड़खल से निकालकर फरीदाबद के रजिस्ट्रेशन सेंगमेंट में सैक्टर 21 ए तथा बी को तहसील फरीदाबाद से निकालकर तहसील बड़खल के रजिस्ट्रेशन सेंगमेंट में शामिल करने का भी निर्णय लिया गया था। आगामी 4 फरवरी को होने वाली बैठक में भी लोगों से प्राप्त आवेदनों पर कमेटी द्वारा विचार किया जाएगा और निर्धारित मानदंडों के अनुरूप में नए जिले, तहसील, उप-तहसील के सबंध में निर्णय लिया जाएगा।

author

Vinita Kohli

नए जिले, तहसील, सब-तहसील के पुर्नगठन के संबंध में बैठक 4 कल : विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार करेंगे बैठक की अध्यक्षता

Please Login to comment in the post!

you may also like