Wednesday, Oct 29, 2025

चंडीगढ़ में उत्तर भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट हुआ शुरू


47 views

चंडीगढ़ : शहर में दो दिवसीय दौरे पर आए  केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) के अतिरिक्त सचिव (यूटी)  नितेश व्यास ने बुधवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-39 स्थित वाटर वर्क्स में उत्तर भारत के सबसे बड़े फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का दौरा किया। 2.5 मेगावाट क्षमता का फ्लोटिंग एसपीवी पावर प्लांट चंडीगढ़ रिन्यूएबल एनर्जी एंड साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रमोशन सोसाइटी (क्रेस्ट) द्वारा चालू किया गया है और यह टिकाऊ ऊर्जा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह लगभग 35 लाख एमयू स्वच्छ ऊर्जा उत्पन्न करेगा और हर साल लगभग 2,415 मीट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करने में मदद करेगा - जबकि सतही वाष्पीकरण को कम करके सालाना लगभग 477.5 मिलियन लीटर पीने योग्य पानी का संरक्षण करेगा। यह पहल जलवायु परिवर्तन कार्य योजना के लक्ष्यों में योगदान देती है और स्वच्छ ऊर्जा के लिए चंडीगढ़ की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। इस दौरे के दौरान, अतिरिक्त सचिव को सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा नवीकरणीय ऊर्जा (एसएंडटी एंड आरई) तथा निदेशक, एसएंडटी एंड आरई-सह-सीईओ द्वारा परियोजना के बारे में जानकारी दी गई। नितेश व्यास ने हरित ऊर्जा को आगे बढ़ाने तथा चंडीगढ़ को एक आदर्श सौर शहर में बदलने के लिए अभिनव दृष्टिकोण की सराहना की। इस यात्रा के दौरान क्रेस्ट, सीपीडीएल तथा नगर निगम चंडीगढ़ (एमसीसी) के अधिकारी भी मौजूद थे। आज तक क्रेस्ट ने शहर में 89.689 मेगावाट का एसपीवी पावर प्लांट स्थापित किया है।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़ में उत्तर भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट हुआ शुरू

Please Login to comment in the post!

you may also like